होम /न्यूज /राष्ट्र /VIDEO: 'बिल गेट्स ने बनाई रोटी...' तो पीएम मोदी ने दिया रिएक्शन, वायरल हो गया वीडियो

VIDEO: 'बिल गेट्स ने बनाई रोटी...' तो पीएम मोदी ने दिया रिएक्शन, वायरल हो गया वीडियो

पीएम मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'शानदार, भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.' (फाइल फोटो)

पीएम मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'शानदार, भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.' (फाइल फोटो)

सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘@बिल गेट्स और मैंने एक साथ भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ के साथ बिल गेट्स रोटी बनाते हुए नजर आए
बिल गेट्स के वायरल वीडियो पर पीएम मोदी ने की तारीफ
भारत का भी लेटेस्ट ट्रेंड है मिलेट: पीएम मोदी ने लिखा

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रोटी बनाने का वीडियो साझा करने वाले माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स की शनिवार को तारीफ की. उन्होंने गेट्स को बाजरे के पकवान बनाने में हाथ आजमाने के लिए भी प्रोत्साहित किया. गेट्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया था, जिसमें वह रोटी बनाते नजर आ रहे हैं. पीएम मोदी ने वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘शानदार, भारत में अभी बाजरा काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है.’ उन्होंने लिखा, “बाजरे के भी कई पकवान हैं, जिन्हें बनाने में आप हाथ आजमा सकते हैं.”

सेलिब्रिटी शेफ ईटन बर्नथ ने वीडियो पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘@बिल गेट्स और मैंने एक साथ भारतीय रोटी बनाते हुए खूब मस्ती की. मैं अभी-अभी बिहार, भारत से वापस आया, जहां मैं गेहूं के किसानों से मिला, जिनकी पैदावार नई तकनीकों वजह से बढ़ी है. और “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं से भी मिला. “दीदी की रसोई” कैंटीन की महिलाओं ने बताया कि कैसे उन्होंने रोटी बनाने में अपनी विशेषज्ञता हासिल की.’

गायों के पादने और डकार लेने की समस्या पर काम कर रहा स्टार्टअप, बिल गेट्स ने लगाया पैसा

" isDesktop="true" id="5330223" >

वीडियो की शुरुआत में शेफ को टेक अरबपति का परिचय देते हुए और फिर उनके द्वारा बनाई जाने वाली डिश के बारे में बात करते हुए दिखाया गया है. इसके बाद क्लिप में दिखाया गया है कि गेट्स एक गोल रोटी बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. फिर उनके घी के पकवान का आनंद लेते हुए वीडियो समाप्त होता है. एक दिन पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 1.3 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसकी संख्या बढ़ रही है. इसे 900 के करीब लाइक्स भी मिल चुके हैं. साथ ही, इस शेयर को लोगों से ढेरों कमेंट्स मिले हैं.

Tags: Bill Gates, Narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें