होम /न्यूज /राष्ट्र /कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने तेज की तैयारी, धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, यूपी में निभा चुके हैं बड़ा रोल

कर्नाटक चुनाव के लिए BJP ने तेज की तैयारी, धर्मेंद्र प्रधान को बनाया प्रभारी, यूपी में निभा चुके हैं बड़ा रोल

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक में पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. (फाइल फोटो)

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को कर्नाटक में पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. (फाइल फोटो)

धर्मेंद्र प्रधान को पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव का जिम्मा सौंपा जा चुका है. यूपी चुनाव में बीजेपी ने ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. कर्नाटक में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को पार्टी का चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. बीजेपी की तरफ से एक बयान करके साथ ही बताया गया कि बीजेपी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष के. अन्नामलाई इन चुनावों के लिए पार्टी के सह-प्रभारी होंगे. कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी और विपक्षी दल कांग्रेस दोनों ने अप्रैल-मई में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए लोगों तक पहुंच बनाने की अपनी मुहिम जोर-शोर से शुरू कर दी है.

धर्मेंद्र प्रधान को पिछले साल उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव समेत अतीत में भी कई चुनावों का जिम्मा सौंपा जा चुका है. उत्तर प्रदेश चुनाव में बीजेपी ने बड़े अंतर से अपनी जीत बरकरार रखी थी. पार्टी के पूर्व महासचिव प्रधान ने 2013 में कर्नाटक, बिहार, उत्तराखंड और झारखंड विधानसभा चुनावों में भी अहम भूमिका निभाई थी. वह 2015 और 2018 में क्रमश: असम और मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भी बीजेपी के प्रभारी थे.

BJP News, Dharmendra Pradhan News, Karnataka Assembly Election, Karnataka News, कर्नाटक विधानसभा चुनाव, बीजेपी समाचार, धर्मेंद्र प्रधान, कर्नाटक समाचार

बीजेपी की तरफ से एक बयान करके यह जानकारी दी गई.

पार्टी की उनसे अपेक्षा रहेगी कि वह एक कुशल नेता के रूप में राज्य में संगठन को संगठित करें और स्थानीय इकाई में आंतरिक समस्याओं को दूर करें, ताकि इस महत्वपूर्ण दक्षिणी राज्य में पार्टी सत्ता बरकरार रखने के अधिकतम प्रयास कर सके.

ये भी पढ़ें- बीएस येदियुरप्पा ने बताया कब हो सकता है कर्नाटक चुनाव, बोले- कांग्रेस में CM की लड़ाई

कर्नाटक एकमात्र दक्षिणी राज्य है, जहां बीजेपी की सरकार है. पार्टी ने जुलाई 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के स्थान पर बसवराज बोम्मई को मुख्यमंत्री बनाकर नेतृत्व में परिवर्तन किया था. येदियुरप्पा भले ही सत्ता में नहीं हैं, लेकिन उनके कद और बोम्मई के अपेक्षाकृत कम सुर्खियों में रहने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री का प्रभाव अब भी व्याप्त है. उन्हें हाल में पार्टी के शीर्ष संगठन निकाय-संसदीय बोर्ड का सदस्य नियुक्त किया गया था. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: BJP, Dharmendra Pradhan, Karnataka Assembly Elections

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें