नई दिल्ली/यतेंद्र शर्मा. 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद अब निगाहें राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों की घोषणा पर लगी हुई है. पश्चिम बंगाल (West Bengal) में जहां अभी विधानसभा सीटों को लेकर ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) में गठबंधन की बात हुई है, वहीं लेफ्ट और ISF में सीटों को लेकर गठबंधन की बात अभी तक अटकी पड़ी है. सूत्रों की मानें तो ममता बनर्जी, तेजस्वी यादव की पार्टी को पश्चिम बंगाल चुनाव में 3 से 4 सीट देकर गठबंधन कर सकती है. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों को लेकर मीटिंगों का दौर शुरू भी कर दिया है.
सूत्रों के हवाले से खबर है कि बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग 4 मार्च की शाम को बीजेपी मुख्यालय में होगी. इस मीटिंग में प्रधानमंत्री मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन मंत्री बीएल संतोष, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शाहनवाज हुसैन सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. बीजेपी अपनी इस मीटिंग में पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल के उम्मीदवारों के नाम पर मंथन करेगी और मुहर लगायेगी. माना जा रहा है कि इस मीटिंग में अभी पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की लिस्ट पर ही मंथन किया जायेगा.
इससे पहले बीजेपी पश्चिम बंगाल के कोर ग्रुप की मीटिंग कोलकाता में प्रदेश कार्यालय पर होगी और फिर अगले दिन प्रदेश चुनाव समिति की मीटिंग होगी. इसी तरह बाक़ी राज्यों के प्रदेश चुनाव समितियों की मीटिंग प्रदेश कार्यालयों पर होगी. इन प्रदेश चुनाव समितियों की मीटिंग में 3 से 5 नामों का पैनल फ़ाइनल किया जायेगा और इन पैनल्स को केन्द्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में रखा जायेगा.
हालांकि इससे पहले प्रदेशों के कोर ग्रुप के नेता बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह के साथ अलग से मीटिंग करके मंथन करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 5 State Assembly Elections, Amit shah, BJP, Jp nadda, Prime Minister Narendra Modi, Tamilnadu, Tejashwi Yadav, West Bengal Assembly Election 2021