होम /न्यूज /राष्ट्र /शुक्रवार को होगी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, 3 राज्‍यों के उम्‍मीदवारों पर होगा मंथन

शुक्रवार को होगी बीजेपी चुनाव समिति की बैठक, 3 राज्‍यों के उम्‍मीदवारों पर होगा मंथन

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्‍यक्षता पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. (फाइल फोटो ANI)

भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक की अध्‍यक्षता पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा करेंगे. (फाइल फोटो ANI)

नई दिल्‍ली में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक पार्टी मुख्‍यालय पर होन ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

चुनावी उम्‍मीदवारों को लेकर भाजपा की अहम बैठक कल
त्रिपुरा समेत अन्‍य राज्‍यों में होने वाले चुनावों होगी चर्चा
पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा और पीएम नरेंद्र मोदी होंगे शामिल

नई दिल्‍ली. भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (सीईसी) की अहम बैठक शुक्रवार को दोपहर 4 बजे पार्टी मुख्‍यालय पर होने वाली है. सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi), पार्टी अध्‍यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित चुनाव समिति के सभी सदस्य होंगे. इस मीटिंग में त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय चुनाव के उम्मीदवारों के नाम पर इस मीटिंग में मंथन होगा जिसके बाद उम्मीदवारों की फ़ाइनल लिस्ट जारी की जायेगी. सीईसी की बैठक की अध्यक्षता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा दिल्ली स्थित पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में करेंगे.

सूत्रों ने बताया कि इस बैठक को लेकर एजेंडा तय हो चुका है और सीईसी की बैठक में उम्‍मीदवारों की एक छोटी सूची भी तैयार होगी. इस बैठक से पहले कोर ग्रुप की बैठक में त्रिपुरा के मुख्‍यमंत्री माणिक साहा, प्रदेश अध्‍यक्ष राजीव भट्टाचार्य, चुनाव प्रभारी महेश शर्मा, भाजपा के नार्थ ईस्‍ट संयोजक संबित पात्रा, पूर्व मुख्‍यमंत्री बिप्‍लब देब और केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक हिस्‍सा लेंगे. यह ग्रुप कई मुद्दों और पक्षों पर चर्चा करेगा. टिकट दिए जाने वाले उम्‍मीदवारों के नामों को लेकर अंतिम निर्णय लेने से पहले त्रिपुरा के कई नेताओं के साथ चर्चा होगी.

भाजपा का फोकस त्रिपुरा पर अधिक
भाजपा का फोकस त्रिपुरा पर अधिक हो सकता है, क्‍योंकि यहां ममता बनर्जी के नेतृत्‍व वाली तृणमूल कांग्रेस, सीपीआईएम और कांग्रेस उसके लिए चुनौती बन सकती है. त्रिपुरा में 9 मार्च 2018 के बिप्‍लब देब ने मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली थी और उन्‍होंने 14 मई 2022 को पद से इस्‍तीफा दे दिया था. इसके बाद माणिक साहा को मुख्‍यमंत्री बनाया गया था.

Tags: BJP, BJP Election Meeting, Pm narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें