भाजपा ने मेघालय की सभी 60 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. नागालैंड में पार्टी 20 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. (File Photo)
नई दिल्ली: बीजेपी ने आगामी मेघालय विधानसभा चुनाव के लिए 60 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. वहीं, पार्टी ने नागालैंड विधानसभा चुनाव के लिए 20 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष तेमजेन इम्ना अलोंग अलोंगटकी विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे. भाजपा प्रवक्ता नलिन कोहली ने कहा, ‘हम नगालैंड की 60 में से 20 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. बाकी सीटें हमारे गठबंधन सहयोगी एनडीपीपी को दी गई हैं. हम मेघालय की सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हमारी टैगलाइन है ‘एम पावर मेघालय’ यानी मोदी ने मेघालय को दी मजबूती. वहां डबल इंजन की सरकार बनेगी.’
निर्वाचन आयोग ने गत 18 जनवरी को त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड में विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की थी. त्रिपुरा में 16 फरवरी को मतदान होगा, जबकि मेघालय और नगालैंड में 27 फरवरी को वोटिंग होगी. तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों का ऐलान 2 मार्च को एक साथ होगा. त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड विधानसभा चुनाव में एक समानता यह है कि तीनों राज्यों में बहुमत का आंकड़ा 31 है, क्योंकि तीनों राज्यों में विधानसभा सीटों की संख्या 60 है. उम्मीदवार विधानसभा चुनाव के लिए त्रिपुरा में 21 जनवरी से 30 जनवरी तक, मेघालय और नगालैंड में 31 जनवरी से 7 फरवरी तक नामांकन कर सकेंगे. नाम वापसी की आखिरी तारीख त्रिपुरा में 2 फरवरी, और मेघालय-नगालैंड में 10 फरवरी है.
BJP announces its 20 candidates for the Nagaland Assembly election
BJP state president Temjen Imna Along to contest from Alongtaki Legislative Assembly constituency pic.twitter.com/Lay1FcJygD
— ANI (@ANI) February 2, 2023
मेघालय में 60 सीटें, बहुमत का आंकड़ा 31
मेघालय में 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 21 सीटें जीती थीं. BJP को यहां महज 2 सीटें ही मिल सकी थीं. नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीईपी) को 19 सीटें मिली थीं. एनपीईपी ने पीडीएफ और एचएसपीडीपी के साथ मिलकर सरकार बनाई. तीनों दलों ने मेघालय डेमोक्रेटिक अलायंस (एमडीए) बनाया. यहां पिछले तीन महीनों से पार्टियां चुनावी मोड में हैं. कांग्रेस ने 40 और NPP ने 58 उम्मीदवारों की लिस्ट पहले ही जारी कर दी है. बीजेपी ने मेघालय में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है.
BJP announces a list of 60 candidates for the upcoming Meghalaya Legislative Assembly election pic.twitter.com/ozVkp2zlLl
— ANI (@ANI) February 2, 2023
नागालैंड में 60 सीटें, बहुमत का आंकड़ा 31
नगालैंड में नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है. नेफ्यू रियो CM हैं. एनडीपीपी 2017 में अस्तित्व में आई थी. एनडीपीपी ने तब 18 और भाजपा ने 12 सीटें जीती थीं. दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था. सरकार में एनडीपीपी, भाजपा, NPP और JDU शामिल हैं. पिछले साल दोनों दलों ने जॉइंट स्टेटमेंट में कहा था कि NDPP 40 और भाजपा 20 सीटों पर मिलकर चुनाव लड़ेगी. अब बीजेपी ने 20 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है.
त्रिपुरा में 60 सीटें, बहुमत का आंकड़ा 31 है
त्रिपुरा में 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उसे 35 सीटों पर जीत मिली थी. भाजपा ने लेफ्ट के 25 साल के गढ़ को ध्वस्त कर दिया था. पहले बिप्लब कुमार देब CM बनाए गए थे, लेकिन मई 2022 में माणिक साहा को मुख्यमंत्री बना दिया गया. आगामी चुनाव में भाजपा को रोकने के लिए CPM और कांग्रेस ने हाथ मिला लिया है. एक और बड़ी पार्टी ममता बनर्जी की TMC भी है, जो त्रिपुरा चुनाव में ताल ठोकेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BJP, Meghalaya Assembly Election, Nagaland Assembly Election