BJP IT सेल हेड बोले- किसान आंदोलन महज प्रोपगेंडा, ट्विटर ने लिया ये एक्शन

भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो.
भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT Cell Head Amit Malviya) के के दावे की जांच करने और वीडियो (Video) को पूरा देखने पर ट्विटर (Twitter) पर शेयर किया गया वीडियो अधूरा दिखाई पड़ता है.
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2020, 5:19 PM IST
नई दिल्ली. राजनीतिक ध्रुवीकरण के बीच सोशल मीडिया (social media) पर फर्जी खबरों पर लगाम कसने के लिए ट्विटर (Twitter) लगातार सख्ती बरत रहा है. ट्विटर ने भ्रामक जानकारी शेयर करने के मामले में भाजपा के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय (BJP IT Cell Head Amit Malviya) के भी एक ट्वीट को चिह्नित किया है. मालवीय ने कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के एक ट्वीट को शेयर करते हुए कहा था कि राहुल गांधी भारत के अब तक के सबसे ज्यादा भ्रामक जानकारी फैलाने वाले नेता हैं.
बता दें कि राहुल गांधी ने 28 नवंबर को कृषि कानून का विरोध कर रहे एक बूढ़े किसान पर पुलिस द्वारा लाठी से पीटने का फोटो शेयर किया था. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, बड़ी ही दुखद फ़ोटो है. हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया. यह बहुत ख़तरनाक है.
हालांकि मालवीय के दावे की जांच करने और वीडियो को पूरा देखने पर ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो अधूरा दिखाई पड़ता है. वीडियो में जिस बुजुर्ग किसान को पिटते हुए दिखा गया है उनकी पहचान सुखदेव सिंह के रूप में हुई है. इस समय सुखदेव सिंह हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट में सुखदेव सिंह को यह कहते हुए देखा गया है कि उनकी पीठ पर चोट के निशान हैं. सुखदेव सिंह ने कहा उनके हाथ नीले पड़ गए हैं. जहां लाठी से उन्हें मारा गया है वहां पीठ पर चोट के निशान हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यहीं पर हूं, किसी को मेरी चोट देखनी हो तो आ सकता है.
बता दें कि राहुल गांधी ने 28 नवंबर को कृषि कानून का विरोध कर रहे एक बूढ़े किसान पर पुलिस द्वारा लाठी से पीटने का फोटो शेयर किया था. इस फोटो के साथ उन्होंने लिखा, बड़ी ही दुखद फ़ोटो है. हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के खिलाफ खड़ा कर दिया. यह बहुत ख़तरनाक है.
राहुल गांधी के इस ट्वीट के जवाब में शनिवार को बीजेपी ने आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो में एक तरफ वही तस्वीर है, जिसे राहुल गांधी ने ट्वीट किया है. इस तस्वीर के ऊपर 'प्रोपेगेंडा' लिखा है. वहीं दूसरी तरफ इसी तस्वीर का वीडियो चल रहा है जिसमें भागते हुए बुजुर्ग सिख पर जवान लाठी फटकारते हुए नजर आ रहा है. इस वीडियो के ऊपर रियलिटी लिखा है. वीडियो के जरिए दावा किया गया है कि पुलिस की ओर से बुजुर्ग किसान को छुआ तक नहीं गया है. बुजुर्ग किसान को पीटने का वीडियो मात्र प्रोपेगेंडा है.बड़ी ही दुखद फ़ोटो है। हमारा नारा तो ‘जय जवान जय किसान’ का था लेकिन आज PM मोदी के अहंकार ने जवान को किसान के ख़िलाफ़ खड़ा कर दिया।
यह बहुत ख़तरनाक है। pic.twitter.com/1pArTEECsU— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 28, 2020
Rahul Gandhi must be the most discredited opposition leader India has seen in a long long time. https://t.co/9wQeNE5xAP pic.twitter.com/b4HjXTHPSx
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 28, 2020
हालांकि मालवीय के दावे की जांच करने और वीडियो को पूरा देखने पर ट्विटर पर शेयर किया गया वीडियो अधूरा दिखाई पड़ता है. वीडियो में जिस बुजुर्ग किसान को पिटते हुए दिखा गया है उनकी पहचान सुखदेव सिंह के रूप में हुई है. इस समय सुखदेव सिंह हरियाणा दिल्ली बॉर्डर पर मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट में सुखदेव सिंह को यह कहते हुए देखा गया है कि उनकी पीठ पर चोट के निशान हैं. सुखदेव सिंह ने कहा उनके हाथ नीले पड़ गए हैं. जहां लाठी से उन्हें मारा गया है वहां पीठ पर चोट के निशान हैं. उन्होंने कहा कि मैं अभी भी यहीं पर हूं, किसी को मेरी चोट देखनी हो तो आ सकता है.