होम /न्यूज /राष्ट्र /भवानीपुर में डर का माहौल, हम अपने वोटर तक नहीं पहुंच पाए तो चुनाव का क्या मतलब: दिलीप घोष

भवानीपुर में डर का माहौल, हम अपने वोटर तक नहीं पहुंच पाए तो चुनाव का क्या मतलब: दिलीप घोष

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष. (तस्वीर-ANI)

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष. (तस्वीर-ANI)

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने आरोप लगाया है कि भवानीपुर सीट पर चुनाव प्रचार के दौरान तृणमूल ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    कोलकाता. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने आरोप लगाया है कि भवानीपुर विधानसभा में उनके साथ तृणमूल कार्यकर्ताओं (TMC Workers) ने हिंसा और गाली-गलौच की है. उन्होंने कहा- ‘मैं आज भवानीपुर में चुनाव प्रचार कर रहा था. इसी बीच तृणमूल कार्यकर्ता आ गए और गाली-गलौच शुरू कर दी. मैं एक वैक्सीनेशन सेंटर पर लोगों से मिल रहा था तभी कुछ लोग आए और धक्का-मुक्की शुरू कर दी. मेरे एक कार्यकर्ता को बुरी तरह पीटा गया. अगर हम अपने वोटर तक नहीं पहुंच सकते तो चुनाव कराने का कोई मतलब ही नहीं है. लोग लगातार एक भय के माहौल में जी रहे हैं.’

    उन्होंने कहा- ‘मेरे ऊपर भी हमला किया गया. मेरे सुरक्षाकर्मियों ने इसे रोकने की कोशिश की और हमलावरों को डराने के लिए बंदूकें निकाल लीं. अर्जुन सिंह को भी घेरा गया और ‘गो बैक’ के नारे लगाकर उन्हें वापस लौटने पर मजबूर कर दिया. स्थानीय पुलिस ने कोई मदद नहीं की.’

    चुनाव आयोग सभी बातों से वाकिफ है
    दिलीप घोष ने कहा- ‘चुनाव आयोग सभी बातों से वाकिफ है. हमने दिल्ली और कोलकाता में उनसे कई बार शिकायत की है.’ दिलीप घोष का आरोप है कि भवानीपुर सीट में इस वक्त डर का माहौल है. बीजेपी नेताओं को अपने मतदाताओं तक पहुंचने ही नहीं दिया जा रहा है. घोष ने कहा है कि अगर हम अपने मतदाता ही पहुंच नहीं बना पाएंगे तो फिर चुनाव कराने का क्या मतलब है.

    चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट
    इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को भवानीपुर (पश्चिम बंगाल में) के हंगामे को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है. इस बीच, भाजपा और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच हालिया झड़प को लेकर बंगाल में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने चुनाव आयोग पर हमला बोलते हुए कहा कि वे कुछ नहीं कर रहे हैं. भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में ममता बनर्जी के खिलाफ प्रियंका टिबरेवाल भाजपा की ओर चुनाव मैदान में हैं.

    Tags: Dilip Ghosh, Mamata banerjee

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें