कर्नाटक में क्या बीजेपी एक बार फिर ऑपरेशन कमल को अंजाम देने जा रही है? क्या पार्टी यहां तख्तापलट की कोशिश में जुट गई है? बीजेपी से जुड़े सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है कि कांग्रेस के तीन नाराज विधायक उनके साथ हैं. बीजेपी नेताओं का कहना है कि यदि सब ठीक रहा तो मकर संक्रांति के बाद कर्नाटक में नई सरकार बनेगी. हालांकि कर्नाटक बीजेपी चीफ येदियुरप्पा ने इन खबरों को अफवाह करार दिया है.
इस बीच खबर है कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई पहुंच चुके हैं, वहीं चार अन्य विधायक शाम तक वहां पहुंच जाएंगे. बताया जा रहा है कि मुंबई पहुंचे विधायक उडुपी और बेलगावी जिले के हैं. उनके साथ महाराष्ट्र बीजेपी के प्रभारी संगठन मंत्री वी सतीश भी हैं.
JDS के साथ 'थर्ड ग्रेड सिटिजन' जैसा बर्ताव नहीं कर सकती कांग्रेसः कुमारस्वामी
कर्नाटक में बीजेपी के एक सीनियर विधायक ने कहा, 'हाई कमान को लगता है कि अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस-जेडीएस एक साथ चुनाव लड़ती हैं तो बीजेपी के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी. कर्नाटक में ज्यादा से ज्यादा सीटें जीतना बेहद जरूरी है. यह तभी संभव है जब राज्य में हमारी अपनी सरकार होगी. एक बार सत्ता से बाहर होने के बाद जेडीएस अकेले चुनाव लड़ेगी या फिर सर्वाइवल के लिए वह एनडीए में भी शामिल हो सकती है. कांग्रेस का आत्मविश्वास टूट जाएगा. इसीलिए हमारे नेता एक आखिरी बार तख्तापलट की कोशिश कर रहे हैं.'
हालांकि कर्नाटक बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा ने इन खबरों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के विधायकों का बीजेपी के संपर्क में होने की खबरें सिर्फ अफवाह हैं और उनमें कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपने विधायकों
कांग्रेस के ट्रबल शूटर माने जाने वाले डीके शिवकुमार ने रविवार को कहा था कि राज्य की गठबंधन सरकार को गिराने के लिए बीजेपी ‘ऑपरेशन कमल’ चला रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के तीन विधायक मुंबई के एक होटल में भाजपा के कुछ नेताओं के साथ डेरा डाले हुए हैं.
कुमारस्वामी बोले- कांग्रेस के दबाव में सीएम नहीं क्लर्क की तरह काम कर रहा हूं
शिवकुमार ने कहा, 'राज्य में विधायकों की खरीद फरोख्त जारी है. हमारे तीन विधायक भाजपा के कुछ विधायकों और नेताओं के साथ मुंबई के एक होटल में हैं. वहां क्या कुछ हुआ है उन्हें कितनी रकम की पेशकश की गई है, उससे हम अवगत हैं.'
सरकार बनाने के लिए बीजेपी को साधने होंगे 14 विधायक
224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में फिलहाल 104 विधायकों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. कर्नाटक में कांग्रेस और जेडीएस की गठबंधन की सरकार है, जिनके पास क्रमशः 80 और 37 विधायक हैं. ऐसे में बीजेपी अगर सरकार बनाना चाहती है तो सदन में विधायकों की कुल संख्या 208 से कम होनी जरूरी है. ऐसे में बीजेपी की सरकार बनने के लिए सत्ताधारी जेडीएस और कांग्रेस के कम से कम 14 विधायकों का इस्तीफा जरूरी है.
एक क्लिक और खबरें खुद चलकर आएंगी आपके पास, सब्सक्राइब करें न्यूज़18 हिंदी WhatsApp अपडेट्स
.
Tags: BJP, Congress, HD kumaraswamy, Karnataka