बेंगलुरु: कर्नाटक में फिर नेतृत्व परिवर्तन हो सकता है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी की टॉप लीडरशिप (BJP Leadership) मुख्यमंत्री के तौर पर बसवराज बोम्मई (CM Basavaraj Bommai) के प्रदर्शन से संतुष्ट नहीं है और राज्य में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Election) के लिए एक बेहतर और ऊर्जावान चेहरे को सामने लाना चाहती है.
सूत्रों के अनुसार , बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व सीएम बसवराज बोम्मई के प्रदर्शन से खुश नहीं है. हालांकि पार्टी संगठन फिलहाल 5 राज्यों में जारी विधानसभा चुनावों में व्यस्त है. इन चुनावों के समाप्त होने के बाद कर्नाटक में मुख्यमंत्री को लेकर पार्टी बड़ा फैसला ले सकती है.
सूत्रों ने बताया कि, राज्य में हुए उपचुनाव और निकाय चुनावों में मिली हार से बीजेपी हाईकमान नाराज है. सीएम बसवराज बोम्मई के हंगल जिले में भी पार्टी को हार का सामना करना पड़ा. इन चुनाव परिणामों के बाद पार्टी को 2023 में कर्नाटक में होने वाले असेंबली इलेक्शन की चिंता सताने लगी है. इसके अलावा कई मंत्री और विधायक भी मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के खिलाफ बताए जा रहे हैं.
इन सभी चिंताओं को ध्यान में रखते हुए बीजेपी का शीर्ष नेतृत्व कर्नाटक में विधानसभा चुनाव से पहले किसी युवा चेहरे को मुख्यमंत्री पद की कमान सौंप सकता है. सीएम के तौर पर यह नया चेहरा राज्य में राजनीतिक प्रभाव रखने वाले लिंगायत समुदाय से हो सकता है. इसके अलावा पार्टी किसी दलित चेहरे को भी सीएम के तौर पर चुन सकती है.
वहीं दूसरी ओर पार्टी कर्नाटक कैबिनेट में भी फेरबदल कर सकती है और के एस ईश्वरप्पा, मुरुगेश निरानी, सीसी पाटिल और प्रभु चौहान जैसे वरिष्ठ मंत्रियों को हटाए जाने की संभावना है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि बीजेपी पहले मुख्यमंत्री को बदलेगी और फिर कैबिनेट का पुर्नगठन होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BJP, CM Basavaraj Bommai, Karnataka