गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर कसा तंज. (PHOTO:ANI)
पटना. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने तंज कसते हुए कहा कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव (Lalu yadav) के शाप की वजह से ही राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता खत्म हुई है. अपने बयानों के लिए लगातार चर्चा में रहने वाले गिरिराज सिंह कहा कि जब चारा घोटाले में आदेश आया था और लालू प्रसाद की सदस्यता जाने वाली थी, तो उस समय राहुल गांधी (Rahul Gandhi) उनसे नहीं मिलते थे. राहुल गांधी ने तब ऐसे मामले में अपील के प्रावधान से संबंधित अध्यादेश को फाड़ दिया था. लालू प्रसाद ने उस समय राहुल गांधी को शाप देते हुए कहा था कि ‘जो तुमने मेरे साथ किया है, वो तुम्हारे साथ भी होगा.’
गिरिराज सिंह ने कहा कि ये इतने बड़े परिवार से आते हैं और उन्हें ये पता नहीं है और समझ में नहीं आ रहा है कि कानून से बड़ा कोई नहीं है. गिरिराज सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी कोर्ट के सामने माफी मांगनी चाहिए. सिंह ने कहा कि ये पूरा देश पीएम नरेंद्र मोदी का परिवार है. आप PM नरेंद्र मोदी को गाली देते-देते देश में उनके समुदाय को गली देने लगे. इसके बावजूद राहुल गांधी ने कोर्ट में माफी नहीं मांगी. गिरिराज सिंह ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी के बयान पर कहा कि ‘आज मैं उस पर कोई टिपण्णी नहीं करना चाहता हूं. देश देख रहा है कि कौन शहीद और कायर है. राहुल गांधी के पूरे परिवार को ये जान लेना चाहिए कि वो अपने ही जाल में फंसे हैं.’
राहुल गांधी की सांसदी जाने से खाली हुई वायनाड सीट पर उपचुनाव कराएगा ECI? जानें सारा नियम-कानून
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि ‘मेरे भाई ने अडानी का मुद्दा उठाया इसलिए ये सब हुआ. ये सरकार अडानी पर जवाब नहीं देना चाहती. हमारे शरीर में शहीदों का खून है. जिस खून को आप बार-बार परिवारवादी कहते हैं, ये खून इस देश के लिए बहा है. हम पीछे हटने वाले नहीं हैं, हम लड़ेंगे. डरी हुई सत्ता की पूरी मशीनरी साम, दाम, दंड, भेद लगाकर राहुल गांधी की आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है. मेरे भाई न कभी डरे हैं, न कभी डरेंगे. सच बोलते हुए जिये हैं, सच बोलते रहेंगे. देश के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे. सच्चाई की ताकत व करोड़ों देशवासियों का प्यार उनके साथ है.’
.
Tags: BJP, Giriraj singh, Lalu Yadav, Rahul gandhi
तलाक से पहले सैफ अली खान को सुननी पड़ी थी गालियां! मां और बहन का भी शामिल था नाम, जब एक्टर का फूटा दर्द
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज