होम /न्यूज /राष्ट्र /कर्नाटक में भाजपा MLA ने कहा- पहले मंत्री बनाओ, फिर विधानसभा सत्र में भाग लूंगा

कर्नाटक में भाजपा MLA ने कहा- पहले मंत्री बनाओ, फिर विधानसभा सत्र में भाग लूंगा

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और विधायक केएस ईश्वरप्पा. (फाइल फोटो)

कर्नाटक के पूर्व मंत्री और विधायक केएस ईश्वरप्पा. (फाइल फोटो)

कर्नाटक (Karnataka) के शिवमोगा से भाजपा (BJP ) के वरिष्ठ विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा कि जब तक उन्हें मंत् ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कर्नाटक के पूर्व मंत्री जिद पर अड़े
भाजपा विधायक केएस ईश्वरप्पा ने की मांग
कहा- जब मंत्री बनूंगा, तब विस में जाऊंगा

बागलकोट (कर्नाटक).  भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ विधायक के.एस. ईश्वरप्पा ने सोमवार को कहा कि जब तक उन्हें मंत्री नहीं बनाया जाता, तब तक वह विधानसभा सत्र में भाग नहीं लेंगे. शिवमोगा से विधायक ईश्वरप्पा ने इस साल की शुरुआत में उडुपी के एक होटल में बेलगावी के एक ठेकेदार संतोष पाटिल की आत्महत्या के बाद ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज मंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया था. इस मामले में उनपर 40 प्रतिशत कमीशन मांगने का आरोप लगा था.

ईश्वरप्पा ने पत्रकारों से कहा कि ठेकेदार आत्महत्या मामले में जांच एजेंसी द्वारा क्लीन चिट दिए जाने के बावजूद उन्हें मंत्री पद से वंचित किया जा रहा है. वरिष्ठ विधायक ने कहा कि वह बेलागवी जाएंगे, जहां विधानमंडल का सत्र चल रहा है, लेकिन इसमें भाग नहीं लेंगे. गौरतलब है कि मृतक संतोष पाटिल ने ईश्वरप्पा पर अपने द्वारा किए गए कार्यों पर कमीशन की मांग करने का सनसनीखेज आरोप लगाया था. इस आरोप से कर्नाटक की राजनीति में हलचल मच गई थी. मगर मंत्री ईश्वरप्पा ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और साथ ही ठेकेदार पर मानहानि का मुकदमा भी दायर किया था.

Tags: BJP, Karnataka

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें