जावेद अख्तर ने अपने बयान का बचाव किया है. (File pic)
नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की तुलना तालिबान (Taliban) से करने के मामले में लेखक और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) बीजेपी (BJP) के निशाने पर आ गए हैं. उनकी इस टिप्पणी पर नाराजगी जताते हुए महाराष्ट्र के बीजेपी विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने उनसे माफी की मांग की है. उनका कहना है कि जब तक वह संघ पर दिए अपने बयान पर माफी न मांगें, तब तक देश में उनकी फिल्मों की स्क्रीनिंग की अनुमति नहीं दी जाए.
जावेद अख्तर ने हाल ही में एनडीटीवी से बातचीत में संघ की तुलना तालिबान से की थी. उन्होंने संघ के लिए कहा था, ‘जैसे तालिबान इस्लामिक स्टेट चाहता है, वैसे ही कुछ लोग हैं जो हिंदू राष्ट्र चाहते हैं.’ इस पर राम कदम ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो जारी करके जावेद अख्तर पर निशाना साधा है.
उन्होंने वीडियो में कहा है कि संघ व विश्व हिंदू परिषद के करोड़ों कार्यकर्ताओं से जब तक हाथ जोड़कर जावेद अख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी और उनके परिवार की कोई भी फिल्म इस मां भारती की भूमि पर नहीं चलेगी.
#संघ तथा #विश्वहिंदूपरिषद के करोडों कार्यकर्ताओ की, जब तक हाथ जोड़कर #जावेदअख्तर माफी नही मांगते. तब तक उनकी तथा उनके परिवार की कोई भी #फिल्म इस #माभारती के भूमि पर नहीं चलेगी. pic.twitter.com/ahWgVQWuvH
— Ram Kadam – राम कदम (@ramkadam) September 4, 2021
राम कदम ने कहा है कि ये संगठन देश के गरीब से गरीब लोगों की मदद करते हैं और जावेद अख्तर उनका अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘ये टिप्पणी करने से पहले उन्हें यह सोचना चाहिए था कि एक ही विचारधारा वाले लोग अब सरकार चला रहे हैं, राज धर्म को पूरा कर रहे हैं. अगर विचारधारा तालिबानी होती, तो क्या वे ये टिप्पणी कर पाते? इससे पता चलता है कि उनके बयान कितने खोखले हैं?’
राम कदम महाराष्ट्र के घाटकोपर पश्चिम से बीजेपी विधायक हैं. उनका कहना है, ‘हम उनकी किसी भी फिल्म को मां भारती की इस भूमि में तब तक नहीं चलने देंगे जब तक कि वह संघ के उन पदाधिकारियों से हाथ जोड़कर माफी नहीं मांगते जिन्होंने राष्ट्र को अपना जीवन समर्पित कर दिया है.’
.
Tags: BJP, Javed akhtar, Ram Kadam, Taliban
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा