होम /न्यूज /राष्ट्र /COVID-19: BJP सांसद का कांग्रेस पर आरोप, कहा- इंदौर में कोरोना की घुसपैठ के दौरान IIFA Awards में बिजी थी सरकार

COVID-19: BJP सांसद का कांग्रेस पर आरोप, कहा- इंदौर में कोरोना की घुसपैठ के दौरान IIFA Awards में बिजी थी सरकार

भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कमलनाथ पर साधा निशाना.

भाजपा सांसद शंकर लालवानी ने कमलनाथ पर साधा निशाना.

भाजपा के क्षेत्रीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी (BJP MP Shankar Lalwani) ने इंदौर में कोरोना की बेकाबू स्थिति के लिए कमलना ...अधिक पढ़ें

    इंदौर. देश में कोविड-19 (COVID-19) के प्रसार का बड़ा केंद्र बने इंदौर जिले में महज दो महीने के भीतर संक्रमितों की संख्या 3,000 के आंकड़े को पार गयी है. भाजपा के क्षेत्रीय लोकसभा सांसद शंकर लालवानी (BJP MP Shankar Lalwani) ने इस स्थिति के लिए कमलनाथ की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उनका आरोप है कि इंदौर में महामारी के फैलाव के शुरुआती दौर में इसकी रोकथाम के पर्याप्त कदम नहीं उठाये गये, क्योंकि पिछली सरकार शहर में एक फिल्म पुरस्कार समारोह की मेजबानी की तैयारियों में व्यस्त थी.

    लालवानी ने कही ये बात
    लालवानी ने कहा कि केंद्र सरकार जब कोविड-19 के प्रति राज्यों को आगाह कर रही थी और इंदौर में यह महामारी घुसपैठ कर रही थी, तब मध्य प्रदेश की तत्कालीन कमलनाथ सरकार शहर में मार्च के अंत में होने वाले आईफा पुरस्कार समारोह की तैयारियों में व्यस्त थी. उन्होंने कहा कि जब कोविड-19 के प्रकोप से निपटने के लिए भाजपा इंदौर में पर्याप्त डॉक्टरों के इंतजाम की मांग कर रही थी, तब कमलनाथ सरकार इस बात को लेकर चिंतित थी कि आईफा अवॉर्ड समारोह में शामिल होने वाले फिल्मी सितारे शहर के किन होटलों में ठहरेंगे?

    मार्च में होने थे आईफा अवार्ड
    इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) का पुरस्कार समारोह प्रदेश सरकार के सहयोग से 27 से 29 मार्च तक इन्दौर में आयोजित होना था और इसकी काफी तैयारियां भी हो चुकी थीं. हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंताओं के मद्देनजर आयोजकों ने छह मार्च को घोषणा की थी कि इसे स्थगित किया जा रहा है. जबकि भाजपा सांसद ने आरोप लगाया कि सत्ता की खुमारी में डूबी तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए केंद्र के जारी परामर्शों की लगातार उपेक्षा की और प्रदेश की औद्योगिक व वाणिज्यिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में इस महामारी से लोगों को बचाने के पर्याप्त इंतजाम नहीं किए.

    ऐसे मध्‍य प्रदेश में बदली सरकार
    गौरतलब है कि कांग्रेस के कुल 22 बागी विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी और उन्होंने 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद 23 मार्च को शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा प्रदेश की सत्ता में लौट आयी थी.

    इंदौर में इस वजह से फैला कोरोना
    भाजपा सांसद लालवानी ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप के शुरुआती दौर में इंदौर में इस महामारी के बिना लक्षण वाले मरीजों के शवयात्राओं में अनजाने में शामिल होने से भी इसका संक्रमण फैला.उन्होंने यह दावा भी किया कि शहर के कुछ क्षेत्रों में लोगों ने कोविड-19 के लक्षणों के बावजूद अस्पतालों में भर्ती होने के बजाय अपने घरों में ही इलाज कराने की गंभीर चूक की क्योंकि वे इस महामारी से डरे हुए थे और उनमें जागरूकता का अभाव भी था.

    कोरोना वायरस को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन का चौथा चरण 31 मई को समाप्त हो रहा है. हालांकि इस महामारी का प्रकोप कायम रहने के कारण इंदौर जिला अब भी रेड जोन में बना हुआ है. संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन ने इंदौर की शहरी सीमा में 25 मार्च से कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर कुछ छूटों के साथ लॉकडाउन लागू है. लालवानी ने कहा कि वैसे इंदौर में पिछले कुछ दिनों में कोविड-19 के फैलाव पर नियंत्रण किया गया है और इसके मरीजों की मृत्युदर में कमी आयी है, लेकिन मैं चाहता हूं कि 31 मई के बाद भी जिले को सोच-समझकर धीरे-धीरे खोला जाये. वरना इस महामारी के विस्फोट की स्थिति बन सकती है.

    आधिकारिक जानकारी के मुताबिक इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के 3,008 मरीज मिले हैं, इनमें से 114 मरीजों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है.

    ये भी पढ़ें

    '2 दिन का 'Lockdown' अब गाड़ी में बैठकर जाएगा घर, CM शिवराज ने भेजा प्‍यार'

    Tags: BJP, Congress, IIFA 2020, Iifa awards, Indore Municipal Corporation, Indore news, Kailash vijayvargiya, Kamalnath, Salman khan, Sumitra mahajan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें