
हाइलाइट्स
नोटबंदी के सवाल पर अमित शाह ने कहा कि सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था में बदलाव के लिए यह भागीरथ प्रयास किया था. कुछ लोगों ने गड़बड़ी की लेकिन उन पर भी दबाव हैं. वे खुले में आकर इस बारे में कुछ नहीं बोल पा रहे हैं.
अमित शाह ने कहा कि पिछली सरकारों ने समस्याओं को नहीं समझा. मोदी के नेतृत्व में देश ने अंतरिक्ष में उड़ान भरी. सरकार देश को आगे ले जाने का प्रयास कर रही है. बीजेपी सरकार ने गरीबों का मनोबल उठाया.
शाह ने कहा कि पश्चिम बंगाल में निश्चित तौर पर हमारी सरकार बनेगी. हमें भले ही रोका जा रहा हो लेकिन जिसने भी आवाज को दबाने की कोशिश की है उन्हें जनता ने करारा जवाब दिया है.
अमित शाह ने कहा कि एग्जिट पोल भले ही बीजेपी के पक्ष में न हो लेकिन नतीजे पार्टी के साथ हैं.
बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि देश कोई धर्मशाला नहीं है. घुसपैठियों को सीमा पर ही रोकना चाहिए. इसलिए एनआरसी लाया गया है.
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. तेलंगाना और मिजोरम में भी सीटों सुधार होगा.
जस्टिस दीपक मिश्रा बोले- आजादी से कोई समझौता नहीं हो सकता
जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा, हम वो लोग हैं, वो देश हैं, जो लड़ेंगे, लेकिन आजादी के विचार को नहीं छोड़ेंगे.
राज्यवर्धन सिंह राठौर ने कहा, खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब
कपिल देव बोले- बच्चों को स्पोर्ट्समैन बनाने में मां-बाप की ही दिलचस्पी नहीं
जागरण फोरम में बोले कपिल सिब्बल- मोदी सरकार की नीतियों का विरोध देशद्रोह बता दिया जाता है
अक्षय कुमार ने बताया, 'मेरी पहली फिल्म जिसमें मेरा रोल कुछ मिनट का था और उसमें मेरा चेहरा भी नहीं दिखाया गया था. उसमें लीड रोल में कुमार गौरव थे और उनका नाम अक्षय था. वहीं से मैने यह नाम चुराया और अपना नाम बदलकर राजीव से अक्षय कर लिया.'
अक्षय कुमार ने कहा, '14 फ्लॉप फिल्में मिलने के बाद भी मुझे फिल्में मिलती थीं, क्योंकि डायरेक्टर को लगता था कि कम से कम टाइम पर आ तो जाता है.'
अक्षय कुमार ने जागरण फोरम के सत्र में कहा, 'मैं ऐसे टॉपिक पर फिल्म बनाना चाहता हूं कि जिसके बारे में लोग जानते नहीं हैं जैसे- पैडमेन, एयरलिफ्ट. और इसी तरह की एक और फिल्म में मैं आजकल काम कर रहा हूं जिसका नाम है केसरी.'
अक्षय कुमार ने कहा,'मैं चाहता हूं साल में मेरी चार की जगह 6 फिल्में आएं, लेकिन काम करने के लिए साल के 365 दिन कम पड़ जाते हैं.'
अक्षय कुमार ने जागरण फोरम के सत्र में कहा,' मैं इंडस्ट्री में पैसे कमाने आया था क्योंकि मैने इतने पैसे कभी देखे नहीं थे. लेकिन पैसे कमाने के बाद मुझे लगा कि अब ऐसी फिल्में करनी चाहिए जिससे लोग मुझे पहचाने.'
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'चीन के ग्रोथ रेट ने बीते 30 साल में दुनिया को सबसे ज्यादा प्रभावित किया. लगातार 9 प्रतिशत की दर से विकास लगातार 30 साल तक कोई आसान काम नहीं है.'
अरुण जेटली ने नोटबंदी का जिक्र करते हुए कहा,'साल 2008 से लेकर 2014 तक देश के बैंकों को लूटा जा रहा था, हमारी सरकार ने नोटबंदी के जरिए उनका गला दबाया.'
केन्द्रीय मंत्री ने कहा, 'अब तक सात लाख गांवों में बिजली पहुंचाई और 31 दिसंबर तक देश के हर घर में बिजली होगी.'
अरुण जेटली ने नोटबंदी पर हुई चर्चाओं को बेवजह बताया और कहा कि हमने इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश को बढ़ाया है. साथ ही सड़कों का जिक्र करते हुए अरुण जेटली ने कहा,' दुनिया के किसी देश में 1000 किमी सड़क नहीं बन रही है और हम प्रति दिन बना रहे हैं.'
अरुण जेटली ने कहा, 'चार साल पहले सिर्फ 3.8 करोड़ लोग रिटर्न भरते थे, लेकिन अब 6.86 करोड़ लोग रिटर्न भर रहे हैं. लेकिन कर्मचारी वर्ग को छोड़कर कई लोग टैक्स देने से कतरा रहे हैं.'
अरुण जेटली ने कहा, '1991 के बाद जितने भी नए राजनीतिक दल बने वह सभी एक परिवार से संचालित थे.'
केन्दीय मंत्री ने कहा, 'मिडिल क्लास में देश को गरीबी से निकालने की क्षमता है और मिडिल क्लास से ऐसी उम्मीदें हैं.'
केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने जागरण फोरम के सत्र में कहा, 'चीन ने कम दाम में मैन्युफेक्चरिंग की है.'
कास्टिंग काउच पर करण जौहर ने कहा कि हां, फिल्मों में होता है, लेकिन मेरे लिए यह घटिया है. इसके साथ ही करण ने आइटम सॉन्ग 'चिकनी चमेली' के लिए लोगों से सॉरी भी कहा.
प्रोफेशनल बनने के लिए अहंकार त्यागने का उदाहरण देते हुए करण जौहर ने बताया, 'जब काम के सिलसिले में मुझे किसी से मिलना होता है तो मैं उन्हें फोन पर कहता हूं आप मुझसे मिलने मत आइए मैं खुद आपसे मिलने आपके ऑफिस आ जाता हूं.क्योंकि काम करने के लिए कहीं भी चले जाएं, बस अहंकार को छोड़ दें और आत्मसम्मान बचाएं '
करण जौहर ने कहा, 'शानदार प्रोफेशनल बनने के लिए जरूरी है कि आप अहंकार का त्याग कर दें.'
जागरण फोरम के 'इनसाइड स्टोरी ऑफ बॉलीवुड' सत्र में निर्माता-निदेशक करण जौहर ने कहा, 'मैं हर तरह के सिनेमा में विश्वास रखता हूं.'
स्मृति ईरानी ने कहा, 'अगर कोई महिला अपनी मर्जी से घूंघट निकालती है और किसी के पैर छूकर आशिर्वाद लेती है तो वह रूढ़िवादी नहीं है. सशक्तीकरण ड्रेसकोड नहीं, मानसिकता है.'
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'जहां महिला सशक्त हुई वहां स्वास्थ्य और शिक्षा पर जोर दिया गया है. महिला सशक्तिकरण में पूरे परिवार का उत्थान छिपा है.'
नारी शक्ति और वोटबैंक पर जागरण फोरम के सत्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, 'छंदों में महिलाओं की आजादी और अधिकारों की बात नहीं कर सकते. महिलाओं को कभी वोटबैंक के रूप में देखा नहीं गया'
कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने धर्म और राजनीति के मुद्दे पर कहा कि जब धर्म का उपयोग अपने लिए होने लगता है तब उसमें विकार आ जाता है.
जागरण फोरम के सत्र में आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, 'धर्म का अर्थ है बुद्धिमता के साथ करुणा है, एक व्यक्ति के असंख्य धर्म हो सकते हैं.'
कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा, 'दोष धर्म में नहीं, धर्म से सांप्रदायिक होने में है.'
जागरण फोरम में कांग्रेस के महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने कहा धर्म और राजनीति में ज्यादा विरोध नहीं देखता हूं, धर्म और राजनीति एक ही तत्व को प्रदर्षित करते हैं.
योगी बोले- यूपी सरकार के पास होता राम मंदिर का मामला तो 24 घंटे में हल कर देते
योगी आदित्यनाथ बोले- यूपी में रामराज्य की अवधारणा साकार कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जागरण फोरम के सत्र 'सांस्कृतिक विरासत और राजनीति' को संबोधित कर रहे हैं.
केंद्रीय सूचना एवं प्रद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने जागरण फोरम में कहा, 'वाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक को डिजिटल दुनिया का दुरुपयोग रोकना होगा.'
विशंकर प्रसाद बोले- भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने में मददगार है आधार
डॉ. बलहारा ने कहा, गेमिंग की लत से बच्चों को नुकसान पहुंच रहा है. इंटरनेट का हेल्दी इस्तेमाल करना शुरू करना होगा.'
पीएम मोदी ने कहा, 'विकास की पंचधारा यानी बच्चों को पढ़ाई, युवा को कमाई, बुजुर्गों को दवाई, किसान को सिंचाई और जन-जन की सुनवाई, इसी को केंद्र में रखते हुए सरकार आगे बढ़ रही है.'
पीएम मोदी ने किया माल्या, नीरव जैसे भगोड़ों का जिक्र, कहा- दुनिया में उन्हें कहीं पनाहगाह नहीं मिलेगी
जागरण फोरम में पीएम मोदी ने कहा, 'व्यवस्थाओं में अपूर्णता से संपूर्णता की तरफ बढ़ते हमारे देश ने पिछले चार-साढ़े चार वर्षों में जो प्रगति की है, वो अभूतपूर्व है.'
पीएम मोदी ने कहा, 'आप भी अकसर सोचते होंगे कि आखिर हमारा देश पिछड़ा क्यों रह गया?
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और मनोज सिन्हा जागरण फोरम में पहुंच चुके हैं.
जागरण फोरम 2018- आज का कार्यक्रम
जागरण फोरम में थोड़ी में पहुंचेंगे पीएम नरेंद्र मोदी. इस दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे.
शाह ने नोटबंदी पर कहा कि ये एक सफल प्रयास था और इनकम टैक्स में हुई बढ़ोत्तरी में इसे देखा जा सकता है. नोटबंदी से नाराज़ लोग छुपकर कमरों में रो रहे हैं क्योंकि वो खुले में अपना दुःख नहीं बता सकता. बीजेपी ने कभी भी लोगों को अच्छे लगे ऐसे फैसले नहीं लिए लोगों के लिए जो अच्छे हों वो फैसले लिए हैं. मैं मानता हूं सरकार चलाने के लिए चुनाव नहीं लड़ना चाहिए बल्कि देश सुधारने के लिए लड़ना चाहिए.
इससे पहले 'नागरिक अधिकार और न्यायपालिका' सत्र में पूर्व प्रधान न्यायाधीश जस्टिस दीपक मिश्रा ने कहा कि विचारों का स्वतंत्र आदान-प्रदान बेहद जरूरी है. इस दौरान उन्होंने कहा, आजादी एक ऐसी चीज है जिस पर कोई समझौता नहीं हो सकता.
वहीं इस कार्यक्रम में केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि हमारा लक्ष्य ओडिशा में बीजेपी को नंबर 1 पार्टी बनाना है. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनेगी और 2019 का चुनाव भी हम जीतेंगे.
जागरण फोरम में रविवार के सत्र की शुरुआत कांग्रेस के सीनियर लीडर कपिल सिब्बल के साथ हुई, जिन्होंने आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियों के विरोध को आजकल देशद्रोह बता दिया जाता है. सिब्बल ने कहा कि देश को ऐसा बदलाव नहीं चाहिए जो पीछे बर्बादी छोड़ जाएगा, ऐसा बदलाव जो संविधान धज्जियां उड़ा दे और संवैधानिक संस्थाओं का राजनीतिकरण कर दे.
उधर 'सशक्त खेल राष्ट्र की उम्मीदें और चुनौतियां' सत्र में कपिल देव और रमेश कृष्णन शामिल हुए. इस दौरान कपिल देव ने कहा, 'हमारा देश स्पोर्ट्स का नहीं है. माता-पिता ही नहीं चाहते हैं कि उनके बच्चे स्पोर्ट्समैन बने.' वहीं खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने देश में खेल संस्कृति को बढ़ाने पर जोर देते हुए कहा कि खेलोगे-कूदोगे तो बनोगे लाजवाब. उन्होंने कहा, 'खेल व्यक्तित्व को निखारने के लिए हो तो फिर खेल आपके जीवन का हिस्सा हो जाता है.'
जागरण फोरम 2018 से जुड़े तमाम अपडेट्स के लिए बने रहें NEWS18 हिन्दी के साथ...
फोटो
मैच फिक्सिंग के दोषी पाए गए पूर्व कप्तान सहित यूएई के 2 खिलाड़ी, आईसीसी ने किया निलंबित
गणतंत्र दिवसः वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी, वंदे मातरम् के नारों गुंजायमान हुआ माहौल
प्राचीन China के वो अय्याश राजा, जिनकी सनक के किस्से डराते हैं