पूरे देश में बजट के फायदे गिनाएगी BJP, नेता-मंत्री करेंगे शहरों में सभाएं

वित्त मंत्री ने 1 फरवरी को पेश किया था बजट. (File Pic- Bhasha)
Budget 2021: पर बीजेपी (BJP) का यह प्रचार कार्यक्रम 6-7 फरवरी और 13-14 फरवरी को चलाया जाएगा. इस दौरान सभी राज्यों की राजधानी में केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
- News18Hindi
- Last Updated: February 4, 2021, 2:28 PM IST
नई दिल्ली. केंद्र की बीजेपी (BJP) सरकार ने 1 फरवरी को देश का आम बजट 2021-2022 (Union Budget 2021-2022) पेश किया है. अब बीजेपी इसके फायदे गिनाने के लिए लोगों के बीच जाएगी. इसके लिए बीजेपी की ओर से देशभर में खास अभियान की शुरुआत की जाएगी. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय मंत्रियों और बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को देश के सभी राज्यों की राजधानियों और बड़े शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस और जनता के बीच सभाएं करने का निर्देश दिया है.
बजट पर बीजेपी का यह प्रचार कार्यक्रम 6-7 फरवरी और 13-14 फरवरी को चलाया जाएगा. सभी राज्यों की राजधानी में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता 6 और 7 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. देशव्यापी अभियान में बुद्धिजीवियों से चर्चा कार्यक्रम, एफआईसीसीआई और चैम्बर ऑफ कॉमर्स समेत ओद्योगिक जगत के लोगो से चर्चा की जाएगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सभी सांसदों को 6-7 और 13-14 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में रहकर बजट के जनकल्याणकारी बातों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के नेताओं को बजट के प्रावधानों को सोशल मीडिया के जरिये भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.
इस अभियान के तहत सात फरवरी को स्मृति ईरानी गुवाहाटी, जितेंद्र सिंह जम्मू और थावरचंद गहलोत इंदौर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.
बजट पर बीजेपी का यह प्रचार कार्यक्रम 6-7 फरवरी और 13-14 फरवरी को चलाया जाएगा. सभी राज्यों की राजधानी में बीजेपी के केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ नेता 6 और 7 फरवरी को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. देशव्यापी अभियान में बुद्धिजीवियों से चर्चा कार्यक्रम, एफआईसीसीआई और चैम्बर ऑफ कॉमर्स समेत ओद्योगिक जगत के लोगो से चर्चा की जाएगी.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के सभी सांसदों को 6-7 और 13-14 फरवरी को अपने संसदीय क्षेत्र में रहकर बजट के जनकल्याणकारी बातों को जनता तक पहुंचाने का निर्देश दिया है. इस कार्यक्रम के तहत बीजेपी के नेताओं को बजट के प्रावधानों को सोशल मीडिया के जरिये भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा है.