होम /न्यूज /राष्ट्र /गुजरात BJP का गढ़ था और रहेगा...जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा पॉजिटिव असर: अमित शाह

गुजरात BJP का गढ़ था और रहेगा...जीत का 2024 के लोकसभा चुनाव पर होगा पॉजिटिव असर: अमित शाह

अमित शाह रविवार को सूरत शहर और जिला भाजपा द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. (फोटो ANI)

अमित शाह रविवार को सूरत शहर और जिला भाजपा द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. (फोटो ANI)

Union Home Minister Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने गुजरात विधानसभा चुनाव (G ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

'गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत से 'पूरी राजनीतिक तस्वीर' बदल जाएगी.'
'परिणाम गुजरात में पार्टी के 'गढ' होने का प्रमाण.'
'नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.'

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने हाल ही में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly polls) में भाजपा (BJP) की जीत को साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections) से जोड़ते हुए रविवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि गुजरात विधानसभा चुनावों में भाजपा की भारी जीत से ‘पूरी राजनीतिक तस्वीर’ बदल जाएगी. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस जीत का प्रभाव साल 2024 के लोकसभा चुनावों पर ‘सकारात्मक प्रभाव’ पड़ेगा.

न्यूज एजेंसी ANI के अनुसार, अमित शाह रविवार को सूरत शहर और जिला भाजपा द्वारा आयोजित नवनिर्वाचित विधायकों के अभिनंदन कार्यक्रम को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे. 2022 में भाजपा की ऐतिहासिक जीत का हवाला देते हुए, जिसमें पार्टी ने अपना और राज्य का सर्वश्रेष्ठ रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे अधिक सीटें हासिल कीं, शाह ने कहा कि परिणाम गुजरात (Gujarat) में पार्टी के ‘गढ़’ होने के प्रमाण थे.

अपने संबोधन में केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा कि इस चुनाव में कई नई पार्टियां आईं, अलग-अलग दावे और गारंटी की, लेकिन नतीजों के बाद इन सभी पार्टियों का सफाया हो गया. शाह ने आगे कहा कि परिणामों से पता चला कि गुजरात के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के स्वागत के लिए तैयार थे. आज, इस भारी जीत ने देश को एक मजबूत संदेश दिया है कि गुजरात भाजपा का गढ़ था और रहेगा.

पढ़ें- हरियाणा सरकार की बोर्ड के छात्रों के लिए अनूठी पहल! मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों से ‘अलार्म’ बजाने को कहा

शाह ने आगे कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव में यह जीत देश भर के कार्यकर्ताओं के उत्साह, प्रेरणा और ऊर्जा का स्रोत है. इस जीत से पूरी राजनीतिक तस्वीर बदल जाएगी और नतीजों का 2024 के लोकसभा चुनाव पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. उन्होंने अपने संबोधन में गुजरात भाजपा प्रमुख सीआर पाटिल (Gujarat BJP chief CR Patil) और मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल (Chief Minister Bhupendra Patel) सहित अन्य लोगों को बधाई भी दी.

Tags: Amit shah, BJP, Gujarat Assembly Election, Home Minister Amit Shah

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें