बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी को गिराने का आदेश दिया है। हाई कोर्ट ने यह आदेश आदर्श हाउसिंग सोसायटी की उस याचिका पर सुनवाई करते वक्त दिया जिसमें पर्यावरण मंत्रालय के आदेश को चुनौती दी गई थी। यह याचिका साल 2011 में दाखिल की गई थी।
रक्षा मंत्रालय ने भी एत याचिका दायर की थी जिसमें पर्यावरण मंत्रालय के आदेश में सुधार की मांग की गई थी। बता दें कि नियमों को ताक पर रखकर बनाई गई आदर्श सोसायटी में बिना अनुमति के ही 31 मंजिलों का निर्माण करा दिया गया था।
बॉम्बे हाई कोर्ट ने आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में शामिल रहे राजनेताओं, मंत्रियों और अधिकारियों के खिलाफ जांच के भी आदेश दिए हैं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार को इस अपील के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील करने के लिए 12 हफ्ते का वक्त दिया है।
आदर्श सोसायटी के प्रमोटर मेजर आरसी ठाकुर ने कहा कि ऑर्डर की कॉपी मिलने से पहले हम कुछ नहीं कहेंगे।
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : April 29, 2016, 15:35 IST