विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अन्नपूर्णा सिंह की सत्ता में बैठने की लालसा ने उनको भाजपा के नजदीक लाना शुरू कर दिया है (फ़ाइल फोटो)
((ममता त्रिपाठी))
लखनऊ. बाहुबली बृजेश सिंह की पत्नी अन्नपूर्णा सिंह ने बनारस से विधान परिषद का चुनाव निर्दलीय जीता था मगर अब वो जल्दी ही भारतीय जनता पार्टी के कुनबे में शामिल होने वाली हैं. भाजपा से उनके परिवार का नाता काफी पुराना रहा है. बृजेश सिंह के बड़े भाई उदयनाथ सिंह ऊर्फ चुलबुल सिंह 1995 से भाजपा से जुड़े थे. काशी के सेवापुरी क्षेत्र से चुलबुल सिंह जिला पंचायत सदस्य बने फिर वो जिला पंचायत अध्यक्ष भी चुने गए थे. भारतीय जनता पार्टी ने चुलबुल सिंह को दो बार विधान परिषद भेजा, साल 2010 तक वो एमएलसी रहे. चुलबुल सिंह के दोनों बेटे सुशील सिंह और सुजीत सिंह और उनकी पत्नियां आज भी भाजपा परिवार का हिस्सा हैं, सुशील सिंह चंदौली की सैय्यदराजा विधानसभा सीट से मौजूदा भाजपा विधायक है.
राजपूत बिरादरी पर पकड़
चुलबुल सिंह के परिवार की पूर्वांचल की राजपूत बिरादरी में अच्छी पकड़ है यही वजह है कि भाजपा के प्रत्याशी सुदामा को हराकर अन्नपूर्णा सिंह विधान परिषद पहुंच गई. पांच बार से लगातार इसी परिवार का कोई सदस्य काशी क्षेत्र की एमएलसी सीट पर काबिज हो रहा है. आपको बता दें कि अन्नपूर्णा सिंह 2010 में प्रदेश की मायावती सरकार में काशी क्षेत्र से बसपा से एमएलसी चुनी गई थीं. 2016 में बृजेश सिंह ने जेल में रहते हुए एमएलसी का चुनाव जीता था, उस वक्त भाजपा ने अपना कोई उम्मीदवार नहीं दिया था. 2022 के विधान परिषद चुनाव में बृजेश सिंह और उसकी पत्नी अन्नपूर्णा दोनों ने ही पर्चा दाखिल किया था मगर आखिर में बृजेश ने अपना पर्चा वापस ले लिया था. आपको बता दें कि बृजेश सिंह वाराणसी की सेंट्रल जेल में बंद है. उसके ऊपर दर्जन से ज्यादा मुकदमें दर्ज हैं जिसमें हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण और फिरौती के कई केस शामिल हैं.
मोदी-योगी की तारीफ
विधान परिषद सदस्य बनने के बाद अन्नपूर्णा सिंह की सत्ता में बैठने की लालसा ने उनको भाजपा के नजदीक लाना शुरू कर दिया है. हालांकि इसकी बानगी चुनाव प्रचार के दौरान ही देखने को मिल गई थी क्योंकि पूरे चुनाव के दौरान अन्नपूर्णा सिंह ने मोदी-योगी के खिलाफ एक शब्द भी नहीं बोला था. इसके उलट वो हमेशा नरेन्द्र मोदी और योगी के काम की तारीफ करती ही नजर आई थी. उसी वक्त ये लगने लगा था कि ये जल्द ही भाजपा का दामन थाम सकती हैं. मतगणना वाले दिन भारी मतों से जीत दर्ज करने के बाद पिक्चर पूरी तरह क्लीयर हो गई थी.
अधिकारिक ऐलान का इंतज़ार
भाजपा में शामिल होने की पटकथा बृजेश सिंह के विधायक भतीजे सुशील सिंह तैयार कर रहे हैं. चूंकि इस परिवार की पूर्वांचल में गहरी पकड़ है ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए और इस बिरादरी के वोट बैंक को अपनी तरफ करने के लिए भाजपा अन्नपूर्णा सिंह को पार्टी में शामिल कराने पर विचार कर सकती है. हालांकि इस बारे में आधिकारिक रूप से किसी भी तरफ से कोई बयान नहीं आया हैं मगर ऐसा माना जा रहा है कि बृजेश सिंह की आपराधिक छवि की वजह से उसको शामिल कराने में दिक्कत होती मगर उसकी पत्नी के लिए दरवाजे खोलने में कोई भी दिक्कत नहीं है.
.
Iga Swiatek wins French Open Final: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा
विराट कोहली ने स्मिथ की ली फिरकी, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज भी रहा शांत, स्टीव ने भी मानी गलती
Pigmentation Remedies: पिगमेंटेशन से हैं परेशान, 5 आसान नुस्खे आएंगे काम, जल्द आ जाएगा चेहरे पर निखार