चेन्नई. तमिलनाडु में 40,000 से अधिक युवा तमिल ब्राह्मण (Tamil Brahmin) पुरुषों को राज्य के भीतर दुल्हन ढूंढना मुश्किल हो रहा है. दुल्हनों की तलाश में अब तमिल ब्राह्मण पुरुषों ने उत्तर प्रदेश और बिहार का रुख करना शुरू दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, तमिल ब्राह्मण पुरुषों के लिए दुल्हन खोजने के लिए संघ ने इन दो राज्यों में एक विशेष अभियान शुरू किया है. तमिलनाडु ब्राह्मण एसोसिएशन के अध्यक्ष एन नारायणन ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘हमने अपने विशेष अभियान शुरू किया है. कुछ आंकड़ों का हवाला देते हुए नारायणन ने कहा कि 30-40 साल के 40,000 से ज्यादा तमिल ब्राह्मण पुरुष शादी करने में असमर्थ हैं क्योंकि तमिलनाडु में दुल्हन नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने कहा कि, अगर विवाह योग्य 10 ब्राह्मण लड़के हैं तो इसके मुकाबले लड़कियां केवल 6 हैं.
उन्होंने बताया कि तमिल ब्राह्मणों पुरुषों के लिए दुल्हन खोजने के लिए देश की राजधानी दिल्ली, लखनऊ और पटना में समन्वयक नियुक्त किए जाएंगे. इसमें वह लोग शामिल होंगे जो पढ़, लिख सकते हैं और हिंदी बोल सकते हैं. एसोसिएशन के मुताबिक, लखनऊ और पटना के लोगों के संपर्क मे हैं. नारायणन ने आगे बताया कि कई ब्राह्मण लोगों ने इस मुहिम का स्वागत किया है. लेकिन कई के विचार इससे मेल नहीं खा रहे थे.
शिक्षाविद्, एम परमेश्वरन ने कहा कि, विवाह योग्य तमिल ब्राह्मण लड़कियां उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन लड़कों को दुल्हन नहीं मिल पाने का यही एकमात्र कारण नहीं है. उन्होंने बताया कि, लड़के के साइड से हमेशा धूमधाम और जोरो-शोरों से शादी की उम्मीद ही क्यों जाती है? लड़कों के माता-पिता क्यों चाहते हैं कि शादियां आलीशान मैरिज हॉल में ही क्यों हों? साधारण तरीके से भी तो शादी कराई जा सकती है.
मंदिर या घर में शादी क्यों नहीं कराई जा सकती है? लड़की के परिवार वालों को शादी का बहुत खर्चा उठाना पड़ता है और यह एक तमिल समुदाय का अभिशाप है. परमेश्वरन ने कहा कि, समुदाय को प्रगति चुननी चाहिए न कि दिखावा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Bihar latest news, Tamil nadu, Tamilnadu, Tamilnadu news