पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने कहा कि अमृतपाल अगर गिरफ्तार है, तो प्रूफ पेश करो. (PHOTO:ANI)
चंडीगढ़. ‘वारिस पंजाब दे’ (Waris Punjab De) का मुखिया और खालिस्तान समर्थक भगोड़ा अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. आज 11वें दिन भी भगोड़े अमृतपाल की तलाश लगातार जारी है. इस सिलसिले में पंजाब पुलिस (Punjab police) नेपाल में भी मौजूद है. वहीं इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में अमृतपाल के लीगल एडवाइजर ईमान सिंह की तरफ से याचिका दायर की गई है. इस मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई. हाईकोर्ट ने दोनों ही पक्षों की दलीलें सुनने के बाद एफिडेविट के जरिये लिखित में जवाब कोर्ट में दाखिल करने के दिए निर्देश दिए. कल मामले पर दोबारा से सुनवाई होगी.
इस मामले की सुनवाई के दौरान पंजाब सरकार ने हाईकोर्ट में कहा कि अमृतपाल उनकी गिरफ्त में नहीं है. एजेंसियां उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहीं हैं. आज केंद्र सरकार के वकील सत्यपाल जैन और एजी विनोद घई ने हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कहा कि पुलिस अमृतपाल को पकड़ने के करीब है. हाईकोर्ट ने अमृतपाल के वकील से पूछा कि ‘क्या सबूत है कि वो पुलिस की कस्टडी में है? आप कोई प्रूफ लाओ कि वो किस थाने में है?’ कोर्ट ने कहा कि ‘एजी बोल रहे हैं कि वो कस्टडी में नहीं है. अगर वो बोल रहे हैं, तो उनकी जिम्मेवारी है.’ हाईकोर्ट ने कहा कि ‘एक भी प्रूफ लाओ कि वो किस थाने में है, हम वारंट अफसर लगा देंगे. लेकिन सिर्फ बातो से नहीं.’
हाईकोर्ट ने अमृतपाल के वकील से एफिडेविट दाखिल करने को कहा. साथ ही पंजाब पुलिस के आईजी को भी एफिडेविट दाखिल करने को कहा गया. अमृतपाल सिंह के वकील ईमान सिंह मान ने बताया कि आज सुनवाई में सरकार की तरफ से वकील पेश हुए थे. जिसमें सरकार ने बताया कि अमृतपाल की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि दोनों पक्ष एफिडेविट दें. इस मामले को लेकर कल दोबारा सुनवाई होगी. अमृतपाल के वकील ने कहा कि कई वीडियो भी सिर्फ छवि खराब करने के लिए लगातार रिलीज किए जा हैं.
.
Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Punjab and Haryana High Court, Punjab Police