होम /न्यूज /राष्ट्र /ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने पर 10 दिनों के लिए रहना होगा क्वारंटीन, नियम आज से लागू

ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने पर 10 दिनों के लिए रहना होगा क्वारंटीन, नियम आज से लागू

भारत ने ब्रिटेन के जवाब में सख्त नियम लागू किए थे. (सांकेतिक तस्वीर)

भारत ने ब्रिटेन के जवाब में सख्त नियम लागू किए थे. (सांकेतिक तस्वीर)

Covid-19: केंद्र ने राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को नए आगमन नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. कहा जा ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्ली. आज से भारत आने वाले ब्रिटिश नागरिकों (British National) को यहां 10 दिनों के लिए क्वारंटीन मे रहना होगा. कोरोना संक्रमण (Covid-19) पर काबू करने के लिए ये फैसला लिया गया है. खास बात ये है कि वैक्सीन की दोनों डोज़ लेने वालों को भी इस नियम से छूट नहीं दी जाएगी. बता दें कि भारत ने 1 अक्टूबर को नए नियमों का ऐलान किया था. इसके अलावा ब्रिटिश नागरिकों को भारत आने से 72 घंटे पहले तक की आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट भी साथ रखनी होगी. भारत में उनके आने के बाद हवाईअड्डे पर उनकी कोविड-19 आरटीपीसीआर जांच की जाएगी.

    ये नए नियम ब्रिटेन से आने वाले भारतीय नागरिक पर लागू नहीं होंगे. ब्रिटिश नागरिकों को घर पर या किसी होटल में क्वारंटीन रहना होगा. इसके अलावा यूके के नागरिकों को अपनी उड़ान से 72 घंटे पहले आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजरना पड़ेगा. दूसरा आरटी-पीसीआर टेस्ट भारत आने पर और तीसरा यहां आने के आठवें दिन किया जाएगा. इससे पहले उन्हें सिर्फ प्रस्थान से पहले और आगमन पर टेस्ट करना होता था. इसके अलावा सिर्फ 7 दिनों तक क्वारंटीन में रहना होता था. लेकिन अब नियम बदल गए हैं.

    ये भी पढ़ें:-COVID-19: देश के 30 ज़िले बढ़ा रहे हैं टेंशन, यहां अब भी पॉजिटिविटी रेट 10% से ज़्यादा

    सख्ती से लागू करने का निर्देश
    केंद्र ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नए आगमन नियमों को सख्ती से लागू करने का निर्देश दिया है. कहा जा रहा है कि ब्रिटेन जाने पर भारतीय यात्रियों को होने वाली दिक्कतों को देखते हुए ये फ़ैसला लिया गया है. दरअसल ब्रिटेन ने कोविशील्ड वैक्सीन को मंजूरी नहीं दी थी. भारत ने उस पर नाराज़गी ज़ाहिर की थी. बाद में भारत की नाराज़गी को देखते हुए ब्रिटेन ने वैक्सीन को मंजूरी दे दी लेकिन क्वारंटीन के नियम लागू कर दिए. अब भारत के नागरिकों तो ब्रिटेन पहुंचने पर 10 दिनों के लिए क्वारंटीन में रहना पड़ता और टेस्ट भी करवाने पड़ते हैं.

    कहा जा रहा है कि भारत ने ये कदम अंतरराष्ट्रीय यात्रा को लेकर भारतीयों के लिए ब्रिटेन के इसी तरह के कदम के जवाब में उठाया था. ब्रिटेन की सरकार ने इसमें कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर भारतीय अधिकारियों के ‘करीबी संपर्क’ में है. ब्रिटेन की सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘भारत में प्रवेश के लिए नियम तय करने और उन्हें लागू करने की जिम्मेदारी भारतीय अधिकारियों की है. हम उनके करीबी संपर्क में हैं और नियमों में कोई भी बदलाव होने की स्थिति में एफसीडीओ यात्रा परामर्श को देखा जाएगा.’ (एजेंसी इनपुट के साथ)

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें