बेंगलुरु. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा की नातिन डॉ. सौंदर्या वी वाई (BS Yediyurappa Granddaughter Soundarya) ने शुक्रवार सुबह वसंत नगर में अपने फ्लैट में पंखे से फंदा लगाकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने यह जानकारी दी. सौंदर्या की उम्र तकरीबन 30 वर्ष के आसपास थी और वे बेंगलुरु स्थित एमएस रमैय्या अस्पताल में डॉक्टर के तौर पर काम कर रहीं थीं.
पुलिस के मुताबिक सौंदर्या अपने पति के साथ रह रही थीं, जोकि खुद भी पेशे से डॉक्टर हैं और दोनों का 6 महीना का एक बच्चा भी है. पति-पत्नी माउंट कॉर्मेल कॉलेज (Mount Carmel College) के पास रह रहे थे. बाद में शव को बोरिंग अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम किया गया. पुलिस के मुताबिक, एक निजी अस्पताल में कार्यरत डॉक्टर सौंदर्या (30) ने यह कदम क्यों उठाया, इसका अभी पता नहीं चल पाया है.
2018 में डॉक्टर नीरज से हुई थी सौंदर्या की शादी
पुलिस ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता येदियुरप्पा की दूसरी बेटी पद्मावती की पुत्री सौंदर्या की शादी उसी अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर नीरज एस से 2018 में हुई थी. शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे नीरज ड्यूटी पर निकल गए थे और आशंका जताई जा रही है कि दो घंटे बाद सौंदर्या ने आत्महत्या कर ली.
ऐसे चला घटना का पता
घटना का पता तब चला जब घरेलू सहायिका ने कमरे का दरवाजा बार बार खटखटाया, लेकिन कोई आवाज नहीं आई. घरेलू सहायिका ने डॉ. नीरज को सूचित किया. नीरज ने भी सौंदर्या को फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद जब दरवाजे को तोड़ा गया तो सौंदर्या फंदे से लटकी मिलीं.
सीएम बसवराज सहित कई भाजपा नेता पहुंचे येदियुरप्पा के घर
इस खबर से उनके परिवार और प्रदेश भाजपा को झटका लगा है. भाजपा सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, कुछ मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने येदियुरप्पा के घर पहुंचे. अब तक, इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि सौंदर्या ने कथित तौर पर खुदकुशी से पहले कोई नोट छोड़ा था या नहीं.
(इनपुट भाषा से भी)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: BS Yediyurappa, Karnataka
शाहिद कपूर को यूरोप ट्रिप पर आई मीरा राजपूत की याद, PHOTO शेयर कर बोले- 'क्यों तुम मेरे साथ नहीं हो...'
French Open 2022: 'लाल बजरी के बादशाह' से लेकर जोकोविच तक, फ्रेंच ओपन में इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
See Pics: 'राहुल, नाम तो सुना होगा...' तेवतिया ने गुजरात टाइटंस के खिलाड़ियों संग मनाया जन्मदिन, वाइफ बोलीं- हैप्पी बर्थडे, LOVE!