होम /न्यूज /राष्ट्र /Indo-Pak War 1971: पाक सेना को नाकों चने चबवाने वाली बीएसएफ के 125 जांबाजों ने दी शहादत, 133 का जारी है इंतजार

Indo-Pak War 1971: पाक सेना को नाकों चने चबवाने वाली बीएसएफ के 125 जांबाजों ने दी शहादत, 133 का जारी है इंतजार

50th Anniversary of India-Pakistan War 1971: भारत-पाक युद्ध 1971 में भारतीय सेना के साथ-साथ बीएसएफ ने भी पाकिस्‍तानी से ...अधिक पढ़ें

50th Anniversary of India-Pakistan War 1971: 1971 का भारत-पाकिस्‍तान युद्ध सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जिक्र के बिना अधूरा है. इस युद्ध में बीएसएफ के जांबाजों ने भारतीय सेना के साथ कंधे से कंधा मिलाकर न केवल युद्ध लड़ा था, बल्कि देश के लिए सर्वोच्‍च कुर्बानियां भी दी थीं. बांग्लादेश मुक्ति संग्राम और भारत-पाक युद्ध 1971 के दौरान बीएसएफ के जांबाजों ने अपने सभी फ्रंटियर्स पर दुश्‍मन को धूल चलाई थी.

1971 के युद्ध में बीएसएफ ने जिन मोर्चों पर युद्ध लड़ा, उनमें राजस्थान, गुजरात, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, पूर्वी बंगाल और एनईएफ के साथ पूर्वी और पश्चिमी फ्रंटियर्स शामिल थे. भारतीय सेना और बीएसएफ के गठजोड़ के बाद चौगुनी हुई भारत की सैन्‍य शक्ति ने दुश्‍मन को परास्‍त करने में अहम भूमिका निभाई थी. इस युद्ध में बीएसएफ के जांबाजों के युद्ध कौशल की खासी प्रशंसा हुई थी.

1971 के भारत-पाक युद्ध में बीएसएफ के 125 जवानों ने दी थी शहादत
भारत-पाक युद्ध 1971 में बीएसएफ ने भारतीय सेना के साथ हर मोर्चे पर कंधे से कंधा मिलाकर दुश्‍मन सेना का मुकाबला किया. 13 दिन चले इस युद्ध में बीएसएफ का हर जांबाज अपनी जान की बाजी लगाकर युद्ध लड़ा. इस युद्ध में बीएसएफ के करीब 125 जांबाजों ने देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान दे दिया, जबकि 392 जांबाज गंभीर रूप से जख्‍मी हो गए. 1971 युद्ध में शमिल बीएसएफ के 133 जवान ऐसे हैं, जो लापता हो गए और उनका आज तक कुछ पता नहीं चला.

फ्रंटियरशहीदजख्‍मीलापताकुल
राजस्‍थान & गुजरात 08460761
पंजाब 50156105311
जम्मू 06172043
कश्मीर 061218
पश्चिम बंगाल 287801107
एनईएफ 2783110
कुल 125392133650


यह भी पढ़ें: शहादत से पहले ‘परमवीर’ ने धूं-धूं कर जलते टैंक से ध्‍वस्‍त किया दुश्‍मन का ‘अजेय’ पैटन टैंक

शौर्य के लिए बीएसएफ के 360 जांबाजों को मिला सम्‍मान
1971 के भारत पाक युद्ध में बीएसएफ के शौर्य की भूमिका की सराहना सभी तरफ हुई. इस युद्ध में अपनी जांबाजी से बहादुरी की नई इबारत लिखने वाले 360 जांबाजों को विशेष सम्‍मान से नवाजा गया.

पदक सम्‍मानसंख्‍या
पद्म भूषण02
पद्म श्री02
परम विशिष्ट सेवा मेडल01
महावीर चक्र01
अति विशिष्ट सेवा मेडल01
वीर चक्र11
सेना पदक46
विशिष्ट सेवा पदक05
मेंशन-इन डिस्पैच44
वीरता के लिए राष्ट्रपतियों का पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक41
विशिष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पुलिस और अग्निशमन सेवा पदक09
सराहनीय सेवा के लिए पुलिस पदक13
महानिदेशक की प्रशस्ति184


यह भी पढ़ें: 13 दिनों में पाक को घुटनों पर लाए भारतीय जांबाज, 93 हजार दुश्‍मन सैनिकों ने किया था सरेंडर

1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में बीएसएफ के नायक

महावीर चक्रएसी वाधवा राम कृष्ण, (मरणोपरांत)
वीर चक्रलेफ्टिनेंट कर्नल ओ’कॉनर,
डीसी जोगिंदर सिंह
डीसी इंद्रजीत सिंह उप्पल (मरणोपरांत)
एसी चंदन सिंह चंदेल
एसी नफे सिंह दलाल (मरणोपरांत)
एसी ललथवना लुशाई
सब इंस्पेक्टर अजीत सिंह
हेड कांस्टेबल हरि सिंह
हेड कांस्टेबल मोहिंदर (मरणोपरांत)
नायक चानन सिंह
नायक उम्मेद सिंह (मरणोपरांत)

Tags: Bangladesh Liberation War, Indian army, Indian Army Pride, Indian Army Pride Stories, Indo-Pak War 1971

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें