होम /न्यूज /राष्ट्र /BSF महिला कांस्टेबलों ने पाक से आए ड्रोन पर फायरिंग कर, वापस सीमा पार भेजा

BSF महिला कांस्टेबलों ने पाक से आए ड्रोन पर फायरिंग कर, वापस सीमा पार भेजा

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की महिला कांस्टेबल. ( फाइल फोटो)

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ की महिला कांस्टेबल. ( फाइल फोटो)

पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से भारत की सीमा पर ड्रोन (drone) भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार रविवार देर रात ...अधिक पढ़ें

    चंडीगढ़. पाकिस्तान (Pakistan) की ओर से भारत की सीमा पर ड्रोन (drone) भेजे जाने का सिलसिला लगातार जारी है. इस बार रविवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा (international border) के पास गुरदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन को बीएसएफ 10 बटालियन की महिला कांस्टेबलों (BSF women constables) ने फायरिंग कर उसे सीमा पार वापिस जाने के लिए मजबूर किया है. यह घटना पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर (Gurdaspur sector of Punjab) में अग्रिम सीमा चौकी कस्सोवाल (Kasowal) की है. जहां पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 10 बटालियन की महिला कांस्टेबल्स तैनात थीं. इससे पहले 18 दिसंबर को सीमा सुरक्षा बल ने पाकिस्तान से आए ड्रोन को गिराने में सफलता हासिल की थी.

    बीएसएफ के उप महानिदेशक प्रभाकर जोशी ने सोमवार को बताया कि ठंड का मौसम आते ही पाकिस्तान की तरफ से हथियार और ड्रग्स की तस्करी के मामले तेज होने लगे हैं.  उन्होने बताया कि रविवार देर रात करीब साढ़े बारह बजे अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास गुरदासपुर सेक्टर में एक ड्रोन दिखाई दिया. बीएसएफ की गश्ती टीम को कुछ आवाज सुनाई देने पर महिला जवानों ने पांच राउंड गोली चलाई जिसके बाद ड्रोन पाकिस्तान के इलाके की ओर लौट गया.

    ये भी पढ़ें :   स्वर्ण मंदिर में मारे गए युवक की शिनाख्त बनी चुनौती, पंजाब में फिर बेअदबी को लेकर IB का अलर्ट

    ये भी पढ़ें :   पंजाब : उद्योगपतियों व व्यापरियों पर मेहरबान हुई चन्नी सरकार, वैट के 40 हजार मामले रद्द

    इससे पहले बीते शनिवार को सीमा सुरक्षा बल ने फिरोजपुर सेक्टर में पाकिस्तान से आए ड्रोन को मार गिराने में सफलता हासिल की थी. पंजाब में पहली बार पाकिस्तान से आए हुए ड्रोन को गिराने में सफलता मिली थी.  बीएसएफ अधिकारी ने बताया कि एक दिसंबर तक पाकिस्तान की तरफ से 20 बार ड्रोन आ चुके हैं.

    पाकिस्तान हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने में करता है ड्राेन का इस्‍‍‍‍‍‍‍तेमाल

    पाकिस्तान की एजेंसी ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में हथियारों और हेरोइन की खेप भेजने के लिए इस्तेमाल करती है. दूसरी ओर एक दिसंबर को गुरदासपुर के दीनानगर इलाका में 900 ग्राम आरडीएक्स बरामद किए जाने के बाद बीएसएफ सतर्क थी.  इसके अतिरिक्त सुरक्षा बलों ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय सीमा पर डेरा बाबा नानक में घुसपैठ की फिराक में घूम रहे पाकिस्तानी युवक को पकड़ लिया है. उसके पास से मोबाइल और पाकिस्तानी करंसी बरामद हुई है.

    Tags: BSF, Drone, Pakistan

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें