होम /न्यूज /राष्ट्र /Budget 2022: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट 1 फरवरी को होगा पेश

Budget 2022: संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से, आम बजट 1 फरवरी को होगा पेश

बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा हिस्सा 14 मार्च से 8 अप्रैल तक हो सकता है. ( सांकेतिक फोटो   )

बजट सत्र का पहला हिस्सा 31 जनवरी से 11 फरवरी तक और दूसरा हिस्सा 14 मार्च से 8 अप्रैल तक हो सकता है. ( सांकेतिक फोटो )

Budget 2022: संसद का बजट सत्र (Budget session of Parliament) 31 जनवरी से शुरू होगा जो 11 फरवरी तक चलेगा, इसका दूसरा ह ...अधिक पढ़ें

    नई दिल्‍ली.  संसद का बजट सत्र (Budget session of Parliament)  31 जनवरी से शुरू होगा जो 11 फरवरी तक चलेगा, इसका दूसरा हिस्‍सा 14 मार्च से शुरू होगा जो 8 अप्रैल तक जारी रहेगा. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) केंद्रीय बजट को 1 फरवरी को पेश करेंगी. दिल्‍ली में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले और संसद के 400 से अधिक कर्मचारी में कोरोना पॉजिटिव आने के बाद की स्थिति की समीक्षा राज्‍यसभा के सभापति और लोकसभा के अध्यक्ष ने की. उन्‍होंने दोनों को निर्देश दिया कि एक योजना तैयार करें ताकि Covid-19 महामारी के दौरान बजट सत्र (Parliament Budget Session) में कामकाज सुचारू रूप से जारी रहे.

    जानकारी के मुताबिक सत्र की शुरुआत राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के संबोधन से होगी. राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे. वित्त वर्ष 2022-23 के लिए केंद्रीय बजट (Union Budget 2022) मंगलवार, 1 फरवरी को सुबह 11 बजे लोकसभा में पेश किया जाएगा. जिसके बाद इसे राज्यसभा में रखा जाएगा.

    ये भी पढ़ें :   पूर्व बिशप फ्रैंको मुलक्कल बरी, नन के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध और बलात्कार जैसे लगे थे संगीन आरोप

    ये भी पढ़ें :   जम्मू-कश्मीर में 100 मिलियन डॉलर का निवेश, यूएई फर्म प्रमुख बोले- मेरा दिल अभी भी J&K में है

    लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने संसद भवन परिसर का निरीक्षण किया और कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना महामारी से मुकाबला करने के लिये सभी कदम उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मानक प्रक्रिया और दिशानिर्देशों का पालन सख्‍ती से हो.

    ओम बिरला ने कहा कि संसद के 2022 के बजट सत्र के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 60 वर्ष से अधिक आयु के सांसदों का विशेष ध्यान रखा जाए और उनकी आवश्यकताओं को तत्परता से पूरा किया जाए.

    Tags: Budget, Finance minister Nirmala Sitharaman

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें