दिल्ली स्थित संतनगर बुराड़ी के भाटिया हाउस में 11 लोगों की संदिग्ध मौत में तंत्र-मंत्र के प्रयोग का मामला सामने आ रहा है. रविवार को ही इस मामले में पुलिस को घर में बने मंदिर के पास नोटबुक बरामद हुए थे. इसमें साल 2017 से ही कुछ नोट्स लिखे जा रहे थे. जो नोट्स लिख गए, उनका परिवार के सभी सदस्यों ने पालन किया. दावा किया जा रहा है कि परिवार बहुत ही धार्मिक था.
News18 से बातचीत में भूपी भाटिया के पड़ोसी ने बताया था कि इनके घर में बड़े धार्मिक आयोजन होते रहे हैं, इसके साथ ही अधिकतर फैसले पुजारी ही करते थे. पुलिस की जांच में अब तक जो बात सामने आई है वह इस मामले में काला जादू और तंत्र-मंत्र के अभ्यासों की ओर इशारा कर रहे हैं. हालांकि पुलिस अभी किसी निश्चित नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है.
ये भी पढ़ें:
बुराड़ी डेथ मिस्ट्रीः बच्चों के दोस्त ने कहा- कल रात उन्हें क्रिकेट खेलते हुए देखा था
यह वो नोट्स हैं जिन्हें परिवार के सभी सदस्यों ने फॉलो किया.
1- पट्टियां अच्छे से बांधनी हैं. शून्य के अलावा कुछ भी न दिखे.
2- गुरुवार या रविवार का दिन चुनें.
3- रस्सी के साथ सूती चुन्नियां या साड़ी का प्रयोग करना है.
4-सात दिन बाद लगातार पूजा करनी है, थोड़ी लगन और साधना से. अगर कोई जाए तो उसके अगले दिन फिर शुरू करेंगे.
5-बेबे खड़ी नहीं हो सकतीं तो अलग कमरे में लेट सकती हैं.
6- सबकी सोच एक जैसी होनी चाहिए, ये करते ही तुम्हारे आगे के काम दृढ़ता से शुरू होंगे.
7-मद्धम रोशनी को प्रयोग करना है.
8-हाथों की पट्टियां बच जाएं तो उसे आंखो पर डबल कर लेना.
9- मुंह की पट्टी भी रूमाल से डबल कर लेना.
10- रात्रि के 12-1 बजे के बीच क्रिया करना है. उसके पहले हवन करना है.
ये भी पढ़ें:
बुराड़ी डेथ मिस्ट्री: क्यों बंधे थे 10 शवों के हाथ? घर से मिली नोटबुक से हुआ खुलासा
इन सबके बीच परिवार के एक करीबी रिश्तेदार ने इस घटना में साजिश की आशंका जताई और कहा कि ‘‘वे पढ़े-लिखे लोग थे, अंधविश्वासी नहीं.’’ मृत मिली बुर्जुग महिला के नाती केतन नागपाल ने आरोप लगाया कि उन सभी को मारा गया है. उन्होंने पुलिस की तरफ से जताई जा रही सामूहिक खुदकुशी की संभावना को भी सिरे से खारिज किया है
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Burari, Crime report, Delhi
FIRST PUBLISHED : July 02, 2018, 10:55 IST