By Election Result 2020 Updates: देशभर की 11 राज्यों की 57 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजों का ऐलान हो गया है. मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, गुजरात में बीजेपी अधिकांश सीटों पर कब्जा जमाने में सफल रही. मध्यप्रदेश में बीजेपी के खाते में 19 सीटें आई हैं. वहीं, गुजरात की आठों सीटों पर सत्तारूढ़ पार्टी ने कब्जा जमाया है. कर्नाटक की दोनों सीटें बीजेपी ने जीत ली है. उधर, झारखंड में दो सीटों के लिए हुए उपचुनाव में सत्ताधारी गठबंधन ने बेरमो और दुमका, दोनों ही विधानसभा सीटें बरकरार रखने में सफलता पायी है. जबकि हरियाणा में एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने बाजी मारी है.
उपचुनावों में बीजेपी के प्रदर्शन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Home Minister Amit shah) ने खुशी जाहिर की है. बता दें कि मध्यप्रदेश की 28, गुजरात की 8, उत्तर प्रदेश की 7, मणिपुर की 4, हरियाणा की 1, कर्नाटक की 2, छत्तीसगढ़ की 1, तेलंगाना की 1, झारखंड की 1, ओडिशा की 2 और नगालैंड की 2 सीटों पर उपचुनाव हुए थे.
गुजरात में सभी सीटों पर किया कब्जा
गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा ने जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए सभी आठ विधानसभा सीटों पर मजीत दर्ज की. इन आठों सीटों पर तीन नवम्बर को उपचुनाव कराया गया था. इन सीटों पर जीत दर्ज करने के बाद 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा सदस्यों की संख्या बढ़कर अब 111 पहुंच गई है. चुनाव परिणाम से निराश कांग्रेस ने कहा कि उन्हें उम्मीद थी कि पार्टी से इस्तीफा देकर पाला बदलने वालों को जनता सबक सिखाएगी. इस चुनाव में जीत के बाद बीजेपी के पास राज्य में कुल सीटों की संख्या 111 हो गई है.

फोटो साभारः results.eci.gov.in
हरियाणा में बीजेपी को मिली शिकस्त
हरियाणा की बरोदा विधानसभा सीट पर बीजेपी को शिकस्त का सामना करना पड़ा है. पार्टी को मिली हार के बाद बीजेपी प्रत्याशी और पहलवान योगेश्वर दत्त ने कहा, मुझमें कुछ न कुछ कमी रही होगी तभी मैं लोगों की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया. मैं कारण नहीं बता सकता, यह जनादेश है. मैंने मेहनत की थी और आगे भी करूंगा. विजेता प्रत्याशी को बधाई.
मध्यप्रदेश में बीजोपी को 19 तो कांग्रेस को 8 सीटें
मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर हुए उपचुनाव में शिवराज-सिंधिया का जलवा देखने को मिला है. नतीजों में बीजेपी के खाते में 19 और कांग्रेस के खाते में 8 सीटें मिली हैं. बता दें कि 2018 में हुए विधानसभा चुनावों में इन 28 में से 27 सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की है.2 पूर्व मंत्रियों समेत शिवराज सरकार के 14 मंत्री चुनाव मैदान में उतरे थे। इनमें से 11 मंत्री जीत चुके हैं. उधर, डबरा, दिमनी और सुमावली सीट में बड़ा उलटफेर हो गया.

फोटो साभारः results.eci.gov.in
बता दें कि मार्च 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उनके 22 समर्थकों ने भी कांग्रेस पार्टी और विधायकी से इस्तीफा दे दिया था. ये सभी भाजपा में शामिल हो गए थे. इसके बाद कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई थी. उसके बाद 3 और विधायकों ने इस्तीफा दिया था. जिसके बाद सीटों की संख्या 25 हो गई थी. वहीं 3 सीटें विधायकों के निधन से खाली हो गईं थीं.
कर्नाटक के सिरा में पहली बार खिला कमल
कर्नाटक में सत्तारूढ़ बीजेपी ने तुमकुरु जिले की सिरा विधानसभा सीट पर पहली बार जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. इस सीट पर हुए उपचुनाव में पार्टी उम्मीदवार सी एम राजेश गौड़ा ने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टी बी जयचंद्र को 12,000 से अधिक मतों के अंतर से पराजित किया. इसके अलावा बीजेपी ने आरआर नगर सीट भी जीत ली है.