होम /न्यूज /राष्ट्र /अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कनाडा ने किया कमेंट, अब भारत ने दिया जवाब

अमृतपाल सिंह की गिरफ्तारी पर कनाडा ने किया कमेंट, अब भारत ने दिया जवाब

कनाडा की टिप्पणी पर भारत ने दिया जवाब. (एएनआई फाइल फोटो)

कनाडा की टिप्पणी पर भारत ने दिया जवाब. (एएनआई फाइल फोटो)

Amritpal Singh: खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) की गिरफ्तारी के मामले में कनाडा की विदेश मंत्री ने टिप ...अधिक पढ़ें

  • Agency
  • Last Updated :

नई दिल्ली. खालिस्तानी समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ का प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. उसकी गिरफ्तारी की लगातार कोशिश पंजाब पुलिस कर रही है. इस बीच अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर चल रही कार्रवाई पर कनाडा की विदेश मंत्री ने टिप्पणी की थी. इस पर अब भारत ने अपना जवाब पेश किया है. इतना ही नहीं भारत ने विदेशी लोगों को अलर्ट किया है कि सोशल मीडिया पर कुछ तत्व गलत बयान शेयर कर रहे हैं, इसके झांसे में बिलकुल ना आएं.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा , ‘हमने कनाडा की विदेश मंत्री की टिप्पणी देखी है. पंजाब के अधिकारी भगोड़े अमृतपाल सिंह को पकड़ने के लिए कार्रवाई कर रहे हैं. इस केस से जुड़े पंजाब के अधिकारी नियमित तौर पर ऑपरेशन की जानकारी शेयर कर रहे हैं. हम विदेश में मौजूद लोगों से आग्रह करते हैं कि वे सोशल मीडिया में कुछ तत्वों दावा फैलाई जा रही गलत बयान के झांसे में न आएं. ‘
जानें कनाडा की विदेश मंत्री ने क्या कहा था
कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने सदन में एक सवाल के जवाब में कहा था कि हम पंजाब की स्थिति से अवगत है. हम काफी बारीकी से इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं. आशा करते हैं कि स्थिति जल्द बेहतर होगी. हम लोगों की चिंताओं को दूर करना जारी रखेंगे. आप हम पर भरोसा कर सकते हैं. वहीं कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन टूडो ने सदन में न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी के एक नेता के सवाल का जवाब देते पंजाब की स्थिति पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि कनाडा पंजाब की स्थिति पर करीब से नजर रख रही है. हम उम्मीद करते हैं कि स्थिति जल्द बेहतर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें: कौन है बलजीत कौर? भगोड़े अमृतपाल सिंह को पनाह देने का आरोप, अब कसा पुलिस का शिकंजा

बता दें कि कनाडा के डेमोक्रेटिक पार्टी के एक नेता ने अमृतपाल की गिरफ्तारी को लेकर चल रही कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए ट्वीट किया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि सरकार अपने नागरिकों के अधिकारी छीन रही है. पंजाब में इंटरनेट बंद कर दिया गया. हालांकि इस ट्वीट्स के बाद उनका ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया था.

Tags: Amritpal Singh, Amritpal Singh News, Punjab Police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें