की ओर से अपने खिलाफ लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोप की हो रही छानबीन के सिलसिले में शुक्रवार को मुख्य सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के.वी.चौधरी से मुलाकात की. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि वर्मा सीवीसी चौधरी की अध्यक्षता वाली समिति के सामने पेश हुए. इस समिति में सतर्कता आयुक्त शरद कुमार और टी.एम. भसीन सहित अन्य सदस्य शामिल हैं. हालांकि, इस बारे में अन्य कोई जानकारी नहीं दी गई.
सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर को केंद्रीय सतर्कता आयोग से कहा था कि वह अस्थाना की ओर से वर्मा के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच दो हफ्ते के भीतर पूरी करे. वर्मा और अस्थाना को केंद्र सरकार छुट्टी पर भेज चुकी है.
सीबीआई निदेशक वर्मा ने बृहस्पतिवार को भी जांच के सिलसिले में चौधरी और कुमार से मुलाकात की थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : November 09, 2018, 12:32 IST