दाती महाराज (फाइल फोटो)
कथित बाबा दाती महाराज और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है. दाती महाराज का दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों पर सीबीआई मामले की जांच कर रही थी.
आरोपी का दावा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वी के राव की बेंच ने शिकायतकर्ता महिला की याचिका सीबीआई को ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी और कहा था दिल्ली पुलिस जिस तरह मामले की जांच कर रही है उसने ‘जांच को सवालों के घेरे में’ ला दिया है.
केंद्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश पर सरकार द्वारा सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से सभी अधिकार वापस ले लेने के आधी रात के ड्रामे के बाद संभवत: एजेंसी ने यह पहला मामला दर्ज किया है.
आश्रम में रहने वाली शिष्या के रेप का आरोप!
बता दें कि आश्रम में रहने वाली एक शिष्या ने दाती महाराज पर यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत चार्जशीट फाइल की थी. पीड़िता का आरोप है कि आश्रम में ना सिर्फ दाती महाराज, बल्कि उनके अन्य सेवकों ने भी उसके साथ बलात्कार किया.
Central Bureau of Investigation (CBI) registers a case of rape and of unnatural sex against self-styled godman Daati Maharaj and three others. (File pic) pic.twitter.com/A99FQwJ6TA
— ANI (@ANI) October 26, 2018
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: CBI, Dati maharaj, Delhi, Gang Rape, Rape, Rape convict