होम /न्यूज /राष्ट्र /दाती महाराज पर रेप-अप्राकृतिक सेक्स का केस, 'ड्रामे' के बाद CBI में पहला मामला

दाती महाराज पर रेप-अप्राकृतिक सेक्स का केस, 'ड्रामे' के बाद CBI में पहला मामला

दाती महाराज (फाइल फोटो)

दाती महाराज (फाइल फोटो)

इससे पहले भी दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच में दाती महाराज के खिलाफ रेप का केस दर्ज किया था. हालांकि, उसके बाद कोई कार् ...अधिक पढ़ें

    कथित बाबा दाती महाराज और उनके तीन सहयोगियों के खिलाफ सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) ने रेप और अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का मामला दर्ज किया है. दाती महाराज का दक्षिण दिल्ली में एक मंदिर है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देशों पर सीबीआई मामले की जांच कर रही थी.

    आरोपी का दावा था कि उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है. चीफ जस्टिस राजेंद्र मेनन और जस्टिस वी के राव की बेंच ने शिकायतकर्ता महिला की याचिका सीबीआई को ट्रांसफर करने की अनुमति दी थी और कहा था दिल्ली पुलिस जिस तरह मामले की जांच कर रही है उसने ‘जांच को सवालों के घेरे में’ ला दिया है.

    केंद्रीय सतर्कता आयोग की सिफारिश पर सरकार द्वारा सीबीआई डायरेक्टर आलोक वर्मा और स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना से सभी अधिकार वापस ले लेने के आधी रात के ड्रामे के बाद संभवत: एजेंसी ने यह पहला मामला दर्ज किया है.

    आश्रम में रहने वाली शिष्या के रेप का आरोप!
    बता दें कि आश्रम में रहने वाली एक शिष्या ने दाती महाराज पर यौन उत्पीड़न और रेप का आरोप लगाया था. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने साकेत कोर्ट में आईपीसी की धारा 376, 377 के तहत चार्जशीट फाइल की थी. पीड़िता का आरोप है कि आश्रम में ना सिर्फ दाती महाराज, बल्कि उनके अन्य सेवकों ने भी उसके साथ बलात्कार किया.

     




    महिला शिष्या का कहना है कि करीब दो साल पहले शनि धाम के अंदर उसका यौन शोषण किया गया. डर के कारण उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई थी, अब उसने इस उत्पीड़न के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने बताया था कि वह करीब दो साल पहले आश्रम से भाग गई थी और लंबे समय से डिप्रेशन में थी, डिप्रेशन से उबरकर उसने अपने माता-पिता को पूरी बात बताई और उसके बाद आगे का कदम उठाया.

    दाती महाराज के खिलाफ 7 जून को शिकायत दर्ज कराई गई थी और 11 जून को मामले में एक FIR दर्ज की गई थी. दाती महाराज से पुलिस ने 22 जून को भी करीब 8 घंटों तक पूछताछ की थी. उन्होंने हालांकि खुद को फंसाए जाने का दावा किया था. पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने दाती महाराज के छोटे भाई का भी नाम लिया.

    Tags: CBI, Dati maharaj, Delhi, Gang Rape, Rape, Rape convict

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें