नई दिल्ली. केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने इंटरनेट पर बाल यौन उत्पीड़न (Children Sexual Abuse) सामग्री के प्रसार में कथित तौर पर शामिल, 14 राज्यों के 83 लोगों से संबंधित 76 ठिकानों पर मंगलवार को छापेमारी शुरू की. सीबीआई के अधिकारी के मुताबिक 14 नवंबर को सीबीआई ने 23 अलग-अलग मामलों में 23 एफआईआर दर्ज किए, जिसके आधार पर तकरीबन 83 आरोपियों के खिलाफ ऑनलाइन सेक्सुअल संबंधित (Online Children sexual Abuse Exploitation) मामले दर्ज किये.
ये सभी मामले छोटे-छोटे बच्चों, लड़कियों के तस्वीरों/वीडियो को सोशल मीडिया पर गलत तरीके से यानी अश्लीलता युक्त बनाकर उन्हें अपलोड करने, उन तस्वीरों/वीडियो के मार्फत अवैध तौर पर उगाही करने एवं धमकाने से संबंधित थे. इसी के आधार पर CBI 14 राज्यों के अंतर्गत 76 लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन को अंजाम दे रही है.
सीबीआई की टीम (CBI Team) राजधानी दिल्ली, उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, बिहार, ओडिशा, तमिलनाडु, राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, हिमाचल और आंध्रप्रदेश में छापेमारी की प्रक्रिया को अंजाम दे रही है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBI