दिल्ली पुलिस ने बुधवार को
सीबीएसई पेपर लीक मामले में बवाना के मदर खजानी कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल को गिरफ्तार किया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
पेपर लीक करने में कथित संलिप्तता को लेकर इससे पहले भी इस स्कूल के दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस उपायुक्त (अपराध) जी राम गोपाल नाइक ने स्कूल के प्रिंसिपल प्रवीण कुमार झा की गिरफ्तारी की पुष्टि की. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस स्कूल का एफिलिएशन रद्द कर दिया है.
एक अन्य अधिकारी ने बताया , ‘‘यह एक औपचारिक गिरफ्तारी थी. चूंकि वो अग्रिम जमानत पर है , इसलिए हमने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और बाद में छोड़ दिया. जांच में ये पाया गया कि उन्हें अपने स्कूल के दो शिक्षकों द्वारा पेपर लीक किये जाने के बारे में जानकारी थी. ’’
पुलिस ने बताया कि सीबीएसई के प्रश्न पत्रों को लीक करने में कम - से - कम दो मॉड्यूल संलिप्त थे. गौरतलब है कि परीक्षा से पहले ही 12 वीं कक्षा के अर्थशास्त्र का प्रश्न - पत्र और 10 वीं कक्षा के गणित का प्रश्न - पत्र लीक हो गया था.
अप्रैल में हिमाचल प्रदेश के उना शहर में पुलिस ने दसवीं कक्षा के प्रश्न पत्र लीक के मामले में संलिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया था और एक महिला समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया था.
बवाना मॉड्यूल में , एक निजी स्कूल के दो शिक्षकों समेत तीन व्यक्ति संलिप्त थे. गौरतलब है कि 10 वीं कक्षा की गणित की परीक्षा और 12 वीं कक्षा की अर्थशास्त्र की परीक्षा 28 मार्च और 26 मार्च को हुई थी.
लीक की खबरों के बाद सीबीएसई ने अर्थशास्त्र का पेपर फिर से 25 अप्रैल को आयोजित करने का फैसला किया था. 12 वीं और 10 वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम क्रमश : 26 और 29 मई को घोषित की गई.
ये भी पढ़ें:
फेक मैसेज से निपटना कोई रॉकेट साइंस नहीं हैः Whatsapp पर बरसे रविशंकर प्रसाद
PDP में बढ़ते अंतर्कलह के बीच जम्मू-कश्मीर के भविष्य पर एक नजरब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: CBSE Paper leak
FIRST PUBLISHED : July 04, 2018, 22:40 IST