होम /न्यूज /राष्ट्र /पहले गोलियां बरसाई, फिर ग्रेनेड फेंका... देखें CISF की बस पर आतंकी हमले का CCTV फुटेज

पहले गोलियां बरसाई, फिर ग्रेनेड फेंका... देखें CISF की बस पर आतंकी हमले का CCTV फुटेज

सीआईएसएफ के इसी बस पर किया गया हमला (फोटो-AP)

सीआईएसएफ के इसी बस पर किया गया हमला (फोटो-AP)

CISF BUS ATTACK: अर्द्धसैन्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंका, ज ...अधिक पढ़ें

जम्मू. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बस पर शुक्रवार को आतंकी हमला किया गया. इस हमले में सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) एस पी पाटिल शहीद हो गए. जबकि बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर मोर्चा खोल रखा है. एक के बाद एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. CISF की बस को कैसे निशाना बनाया गया इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

2 मिनट और 2 सेकंड के इस वीडियो को समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है. इस वीडियो का एक-एक फ्रेम आपको हिला कर रख देगा. ये वीडियो चड्ढा कैम्प इलाके का बताया जा रहा है. सड़क पर लाइट्स जल रही है. बजली के खंभे और कुछ तार दिख रहे हैं. वक्त सुबह के चार बजकर 25 मिनट का है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. इस वीडियो क्लिप में करीब 30 सेकंड के बाद चौराहे पर एक बाइक दिखती है. फिर बस आने की आवाजें आती है. लेकिन पल भर में ही ज़ोरदार धमाके से पूरा इलाक दहल गया. पहले गोलियों से निशाना साधा गया और फिर ग्रेनेड से हमला किया गया. पलक झपकते ही सन्नाटा धमाकों में बदल गया. आग की चिंगारियां और धुएं का गुबार दिखने लगा.

हमले के बाद घर में छिप गए आतंकी
अर्द्धसैन्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंका, जिसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) एस पी पाटिल की मौत हो गई. बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने भी उचित जवाब दिया.अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ बस पर हमले के बाद आतंकवादी इलाके में मोहम्मद अनवार के घर में छिप गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए.

फिदायीन हमले का था प्लान
एडीजीपी ने बताया, ‘दो आतंकवादी मारे गए… उनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद था, जिससे पता चलता है कि वे फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे थे, जिसे विफल कर दिया गया है.’उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक सेटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)

Tags: CISF, Kashmir Terror

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें