सीआईएसएफ के इसी बस पर किया गया हमला (फोटो-AP)
जम्मू. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की बस पर शुक्रवार को आतंकी हमला किया गया. इस हमले में सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) एस पी पाटिल शहीद हो गए. जबकि बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए. हमले के बाद सुरक्षाबलों ने बड़े पैमाने पर मोर्चा खोल रखा है. एक के बाद एक मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया. CISF की बस को कैसे निशाना बनाया गया इसका सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. इस वीडियो को देख कर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
2 मिनट और 2 सेकंड के इस वीडियो को समाचार एजेंसी ANI ने जारी किया है. इस वीडियो का एक-एक फ्रेम आपको हिला कर रख देगा. ये वीडियो चड्ढा कैम्प इलाके का बताया जा रहा है. सड़क पर लाइट्स जल रही है. बजली के खंभे और कुछ तार दिख रहे हैं. वक्त सुबह के चार बजकर 25 मिनट का है. सड़कों पर सन्नाटा पसरा है. इस वीडियो क्लिप में करीब 30 सेकंड के बाद चौराहे पर एक बाइक दिखती है. फिर बस आने की आवाजें आती है. लेकिन पल भर में ही ज़ोरदार धमाके से पूरा इलाक दहल गया. पहले गोलियों से निशाना साधा गया और फिर ग्रेनेड से हमला किया गया. पलक झपकते ही सन्नाटा धमाकों में बदल गया. आग की चिंगारियां और धुएं का गुबार दिखने लगा.
#WATCH CCTV footage of the terrorist attack on the bus carrying CISF personnel in the Sunjwan area of Jammu early yesterday
(Source unverified) pic.twitter.com/2TUzFIupZy
— ANI (@ANI) April 23, 2022
हमले के बाद घर में छिप गए आतंकी
अर्द्धसैन्य बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने बस पर गोलियां चलायी और ग्रेनेड फेंका, जिसमें सहायक सब-इंस्पेक्टर (एएसआई) एस पी पाटिल की मौत हो गई. बस में बैठे दो अन्य लोग घायल हो गए. सुरक्षाबलों ने भी उचित जवाब दिया.अधिकारियों ने बताया कि सीआईएसएफ बस पर हमले के बाद आतंकवादी इलाके में मोहम्मद अनवार के घर में छिप गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी भी मारे गए.
फिदायीन हमले का था प्लान
एडीजीपी ने बताया, ‘दो आतंकवादी मारे गए… उनके पास भारी मात्रा में हथियार और गोला बारुद था, जिससे पता चलता है कि वे फिदायीन हमला करने की साजिश रच रहे थे, जिसे विफल कर दिया गया है.’उन्होंने बताया कि आतंकवादियों के पास से दो एके-47 राइफल, एक अंडर बैरल ग्रेनेड लॉन्चर और एक सेटेलाइट फोन भी बरामद किया गया है. (भाषा इनपुट के साथ)
.
Tags: CISF, Kashmir Terror
AC की कूलिंग बढ़ाने के लिए ये है 'शर्तिया इलाज', हर कोई नहीं जानता सारे जुगाड़, बिजली भी खूब बचती है!
अंबाती रायुडू को वर्ल्ड कप टीम से बाहर रखना बड़ी भूल थी, अनिल कुंबले ने साधा रवि शास्त्री और कोहली पर निशाना
IPL ट्रॉफी जीतने के बाद महेंद्र सिंह धोनी पर आई मुसीबत, सर्जरी तक पहुंच सकती है बात, अस्पताल में रहेंगे भर्ती!