नई दिल्ली. वैक्सीन (Covid Vaccine) की कमी की खबरों के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को डेटा जारी कर दिया है. जारी डेटा में बताया जा रहा है कि राज्यों के पास 1 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन डोज मौजूद हैं. वहीं, 86 लाख डोज और अगले तीन दिनों में वितरित कर दिए जाएंगे. केंद्र सरकार (Central Government) ने आगामी 1 मई को 18 साल से ज्यादा उम्र के सभी नागरिकों को वैक्सीन लगाने का फैसला किया है.
इंडियन एक्स्प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया है कि 1 करोड़ 47 हजार 157 डोज राज्यों के पास मौजूद हैं. इनमें से सबसे ज्यादा 10.10 लाख डोज उत्तर प्रदेश, 9.23 लाख महाराष्ट्र, बिहार 7.50 लाख, गुजरात 6.09 लाख और झारखंड के पास 5.95 लाख डोज हैं. ये डोज फ्रंटलाइन कर्मी, स्वास्थ्य कर्मी और 45 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को लगाए जाने हैं. जानकारी दी गई है कि 86 लाख 40 हजार डोज अगले तीन दिनों में राज्यों को पहुंचाए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: 18+ का टीकाकरण करने के लिए राज्यों को खुद खरीदनी होगी वैक्सीन! केंद्र ने अपने कोटे पर लगाई रोक
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा 'हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में महाराष्ट्र के सरकारी अधिकारियों के हवाले से इस बात की ओर इशारा किया गया है कि राज्य में वैक्सीन खत्म हो गई है, जिसके चलते राज्य में वैक्सिनेशन ड्राइव पर गलत प्रभाव पड़ रहा है. यह साफ किया जा चुका है कि 27 अप्रैल 2021 सुबह 8 बजे तक महाराष्ट्र को 1 करोड़ 58 लाख 62 हजार 470 डोज मिले हैं. इसमें से बर्बादी समेत 1 करोड़ 49 लाख 39 हजार 410 का इस्तेमाल हो चुका है.'
उन्होंने बताया 'राज्य के पास पात्र जनसंख्या को वैक्सीन लगाने के लिए 9 लाख 23 हजार 60 डोज उपलब्ध हैं. साथ ही अगले तीन दिनों में कोविड वैक्सीन के 3 लाख डोज की डिलीवरी की जानी है.' सरकार की तरफ से जारी डेटा में आगे बताया गया है कि अगले तीन दिनों में सबसे ज्यादा उत्तर प्रदेश को 11 लाख, बिहार को 7 लाख, असम को 6.5 लाख, गुजरात को 5 लाख और मध्य प्रदेश को 4.8 लाख वैक्सीन मिलेंगी.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: 1 May, Covid vaccine, Sanjeevani, Vaccination in India, Vaccine Shortage
FIRST PUBLISHED : April 28, 2021, 11:58 IST