होम /न्यूज /राष्ट्र /PDP नेता पारा की हिरासत पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीरी नेताओं का दमन कर रहा केंद्र

PDP नेता पारा की हिरासत पर महबूबा मुफ्ती बोलीं- कश्मीरी नेताओं का दमन कर रहा केंद्र

पीडीपी नेता की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है (PTI Photo/ S. Irfan)

पीडीपी नेता की गिरफ्तारी पर महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है (PTI Photo/ S. Irfan)

Jammu Kashmir News: पीडीपी के नेता वहीद उर रहमान पारा को इस साल की शुरुआत में एनआईए की एक अदालत ने पारा को जमानत दे दी ...अधिक पढ़ें

    श्रीनगर. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (PDP Chief Mehbooba Mufti) ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी की युवा इकाई के अध्यक्ष वहीद उर रहमान पारा (Waheed-ur-Rehman Para) की गिरफ्तारी कश्मीरी नेताओं की स्थिति को बयां करती है. मुफ्ती ने दावा किया कि केंद्र अपने सामने नहीं झुकने वाले नेताओं का ‘‘दमन’’ कर रहा है. आतंकी समूह हिज्बुल मुजाहिद्दीन (Hizbul Mujahideen का समर्थन करने के लिए नवीद बाबू-पुलिस उपाधीक्षक देविंदर सिंह मामले में जुड़ाव के लिए पारा को पिछले साल 25 नवंबर को गिरफ्तार किया गया था.

    अपनी गिरफ्तारी के पहले नामांकन दाखिल करने वाले पारा पुलवामा से जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए निर्वाचित हुए थे. डीडीसी सदस्य के तौर पर उन्होंने अब तक शपथ नहीं ली है. इस महीने की शुरुआत में एनआईए की एक अदालत ने पारा को जमानत दे दी थी लेकिन जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) की काउंटर इंसरजेंसी कश्मीर (सीआईके) शाखा द्वारा उन्हें हिरासत में लिया गया था.

    ये भी पढ़ें- बजट में मिल सकती है बड़ी खुशखबरी, 80 हजार रुपये तक की जा सकती है टैक्स छूट

    मुफ्ती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर साधा निशाना
    मुफ्ती ने कहा, ‘‘भारत सरकार द्वारा वहीद पर दमनात्मक कार्रवाई ऐसी स्थिति को बयां करती है जिसका सामना आज कश्मीरी नेता कर रहे हैं. भारतीय संविधान में भरोसा रखने वाले लोगों पर भरोसा नहीं रखा जा रहा और नहीं झुकने पर उन्हें सताया जा रहा है.’’

    मुफ्ती ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा, ‘‘डीडीसी के लिए नामांकन दाखिल करने के तुरंत बाद वहीद पारा को गिरफ्तार किया गया. वह ऐसे परिवार से हैं जिनके दादा तिरंगा झंडा फहराते थे, जब कई कश्मीरी ऐसा नहीं करते थे. राजनीति में वहीद की रुचि युवावस्था में शुरू हुई थी.’’

    पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बचपन में वह स्थानीय विधायक के घर जाते थे और राजनीतिक बातचीत को सुनते थे. उनकी मां को डर लगता था कि वह किसी दिन राजनीति में आएंगे और आतंकियों का निशाना बनेंगे. असमय ही वहीद की मां का निधन हो गया.’’

    महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिस व्यवस्था में पारा ने भरोसा किया, वह उनके खिलाफ प्रतिशोध के तहत काम कर रही है.

    Tags: DDC Elections, Jammu kashmir, Mehbooba mufti

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें