(एस. सिंह)
चंडीगढ़. पंजाब सरकार द्वारा मूंग की फसल पर एमएसपी की घोषणा के बाद अब केंद्र सरकार भी राज्य से रबी सीजन 2021 -22 के लिए मूंग की फसल को ‘प्राइस सपोर्ट स्कीम’ (PSS) पर खरीदने के लिए सहमत हो गई है. केंद्र सरकार पंजाब से 4585 मीट्रिक टन मूंग पीएसएस पर खरीदेगी. केंद्र सरकार के निर्देशों के मुताबिक खरीद की तारीख का फैसला राज्य सरकार लेगी और खरीद का समय तारीख से 90 दिनों तक चलेगा.
भारत सरकार के पत्र में खुलासा किया गया है कि खरीद की शुरुआत से पहले केंद्रीय नोडल एजेंसी को PSS के दिशा-निर्देशों के मुताबिक खरीदी गई फसल की स्टोरेज के लिए उचित व्यवस्था करनी होगी. पत्र के मुताबिक कुल स्वीकृत मात्रा की खरीद लागत का कम से कम 15 प्रतिशत के बराबर रिवाल्विंग फंड राज्य सरकार देगी और यह यकीनी बनाया जाएगा कि किसानों से खरीदी गई फसल की अदायगी तीन तीन के भीतक सीधे उनके बैंक खातों की जाए. गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने पहले ही फैसला किया हुआ है कि धान की काश्त से पहले मूंग उगाने वाले किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाएगा और इसलिए राज्य सरकार ने केंद्र से सहयोग भी मांगा था.
पढ़ें – धान की बुआई के लिए किसानों को मिलेगी 8 घंटे बिजली, पंजाब सरकार ने निकाली यह तरकीब
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |