केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो 20 फीट की ऊंचाई से स्वीमिंग पुल कूदते नजर आ रहे हैं. थावरचंद गहलोत ने ‘
हम फिट तो इंडिया फिट’ का संदेश देने के लिए ये वीडियो बनाया है. वीडियो के जरिए उन्होंने फिट रहने के लिए तैराकी का महत्व बताया है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि केंद्रीय मंत्री
थावरचंद गहलोत सबसे पहले 20 फीट ऊंचे डाइव बोर्ड पर जाते हैं. डाइव बोर्ड से वो पुल में कूदते हैं और तैरते हुए बाहर निकल आते हैं.
ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए गहलोत ने लिखा, “तैराकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद व्यायाम है. इससे आप जीवन में स्पोर्टमैनशिप, टाइम-मैनेजमेंट, सेल्फ डिसिप्लिन और गोल-सेटिंग की कला भी सीखते हैं. मैं आप सबसे आह्वान करता हूं कि राज्यवर्धन सिंह राठौर जी के #HumFitTohIndiaFit अभियान में शामिल होकर स्वयं को और भारतवर्ष को स्वस्थ-तंदूरस्त बनायें.'
थावरचंद गहलोत के इस ट्वीट को केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने भी शेयर किया है. ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “धन्यवाद गहलोत जी! आप की बात बिल्कुल सही है. तैराकी पूरे शरीर को स्वस्थ रखती है और मन को दृढ़ और मज़बूत बनाती है. आप का fitness routine प्रेरणादायक है. #HumFitToIndiaFit में शामिल होने के लिए आप को बधाई!”
बता दें कि केंद्रीय खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने ‘हम फिट तो इंडिया फिट’ चैलेंज की शुरुआत की है, जिसके बाद कई नेता, खिलाड़ी और मनोरंजन इंडस्ट्री से जुड़े लोग अपनी फिटनेस वीडियो शेयर कर चुके हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने ट्विटर पर योग करते हुए अपना वीडियो शेयर किया था.
ये भी पढ़ें: संजय बारु को क्यों भरोसे का शख्स मानते थे मनमोहन सिंह?ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Central government minister, Rajyavardhan singh rathore, Trending news, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 28, 2018, 16:15 IST