रेल बोर्ड के चेयरमैन अशोक मित्तल ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. लेकिन अभी यह साफ नहीं हुआ है कि उनका इस्तीफा स्वीकार हुआ है या नहीं.
मित्तल ने अपने इस्तीफे में व्यक्तिगत कारणों का जिक्र करते हुए पद से हटने की इच्छा जाहिर की है. हालांकि माना जा रहा है कि उत्तर रेलवे में पिछले पांच दिनों में हुई दो बड़ी रेल घटनाओं की वजह से उन्होंने इस्तीफा दिया है.
बता दें कि बीते शनिवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में उत्कल एक्सप्रेस डिरेल हो गई थी. इस हादसे में 22 यात्रियों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे. यह डिरेलमेंट रेलवे ट्रैक में क्रैक की वजह से हुआ था. वहीं बुधवार को आजमगढ़ से दिल्ली आने वाली कैफियात एक्सप्रेस दुर्घटना की शिकार हो गई. इस घटना में 78 यात्री घायल हुए हैं.
अशोक मित्तल पिछले तीन साल से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष हैं, पिछले साल ही उनका कार्यकाल दो साल के लिए बढ़ाया गया था.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
FIRST PUBLISHED : August 23, 2017, 12:32 IST