चंबा से कांग्रेस के नीरज नैय्यर जीत गए हैं.
Chamba Assembly Election Result-2022: हिमाचल प्रदेश की चंबा विधानसभा चुनाव 2022 (Chamba Vidhansabha Election) सीट पर कांग्रेस ने जीत का स्वाद चखा है. इस सीट पर कांग्रेस के नीरज नैय्यर को जीत मिली है. जबकि चंबा के मौजूदा विधायक की पत्नी नीलम नैय्यर को हार का सामना करना पड़ा है. भाजपा ने मौजूदा विधायक पवन नैय्यर का टिकट काटकर उनकी पत्नी को दिया था. लेकिन वह चुनाव हार गई हैं. अब यहां से भाजपा जीत की हैट्रिक नहीं लगा सकी है.
चंबा सदर सीट से कांग्रसे के नीरज नैय्यर को 31898 मिले. इनके मुकाबले में रही भाजपा की नीलम नैय्यर को 24602 वोट हासिल हुए. तीसरे नंबर पर भाजपा से बागी इंदिरा कपूर रही. उन्हें 2416 वोट मिले. भाजपा ने पहले इंदिरा कपूर को टिकट दिया था, लेकिन बाद में उनसे टिकट लेकर नीलम नैय्यर को दिया गया था. इस पर इंदिरा कपूर आजाद मैदान में उतरी थी.
बताते चलें कि भाजपा 2012 और 2017 के चुनावों में लगातार जीत हासिल करती आई. साल 2012 के चुनावों में चंबा की विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के बी.के. चौहान ने इंडियन नेशनल कांग्रेस (Congress) के पवन नय्यर के खिलाफ अपना हाथ आजमाया था. और बी.के. चौहान ने 1934 वोटों के अंतराल से पवन नय्यर को हराकर जीत हासिल की थी. साल 2017 के चंबा विधानसभा चुनाव में बीजेपी के पवन नय्यर और कांग्रेस के नीरज नायर में मुकाबला हुआ था. दोनों एक दूसरे के आमने-सामने थे. लेकिन इस बार पवन नय्यर इंडियन नेशनल कांग्रेस के बजाय भाजपा की तरफ से चुनाव में उतरे थे, और 2012 के बाद एक बार फिर चंबा की विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी के हाथों में चली गई थी. इस बार भारतीय जनता पार्टी के पवन नय्यर ने कांग्रेस के नीरज नायर को 1879 वोटों से हरा कर जीत हासिल की थी.
चंबा विधानसभा में 84 हजार से ज्यादा मतदाता
चंबा जिला के इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की बात करें तो इसकी संख्या 84207 है. इसमें पुरूष मतदाता 42265 हैं तो महिला मतदाताओं की संख्या 41942 है. इसके अलावा 408 सर्विस वोटर व अन्य भी हैं. इससे यहां पर कुल वोटरों की संख्या इस बार 84616 है. हिमाचल प्रदेश में कुल वोटर 5507239 हैं जिनमें पुरूष मतदाता 2780192 और महिला मतदाता 2727010 हैं. प्रदेश में 37 मतदाता थर्ड जेंडर वाले भी हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Assembly elections, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Elections