मोहाली की एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी में छात्राओं के नहाते वक्त का वीडियो वायरल होने पर देर रात जमकर हंगामा हुआ. (Screenshot From Video)
चंडीगढ़ः मोहाली की एक निजी यूनिवर्सिटी में शनिवार देर रात 2ः30 बजे खूब हंगामा हुआ. आरोप है कि गर्ल्स हाॅस्टल की एक लड़की ने ही अन्य 60 लड़कियों का नहाते समय वीडियो बनाकर युवक को भेज दिया. युवक ने उस वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया. रिपोर्ट्स के मुताबिक गर्ल्स हाॅस्टल में रहने वाली लड़कियों का काफी समय से नहाते समय वीडियो बनाया जा रहा था. यूनिवर्सिटी के छात्र-छात्राओं का कहना है कि मैनेजमेंट उन पर इस मामले को दबाने का दबाव बना रहा है. इस घटना के बाद भड़के छात्र-छात्राओं ने देर रात यूनिवर्सिटी कैम्पस में विरोध प्रदर्शन किया.
मोहाली के एसएसपी विवेक सोनी ने न्यूज एजेंसी एएनआई से कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है. मेडिकल रिकॉर्ड के अनुसार, किसी के भी द्वारा आत्महत्या का प्रयास करने की पुष्टि नहीं हुई है, न ही किसी की मौत की सूचना है. पंजाब महिला आयोग की अध्यक्ष मनीषा गुलाटी ने मामले का संज्ञान में लिया है. वह निजी यूनिवर्सिटी जाएंगी. उनके साथ डीसी और एसएसपी भी मौजूद होंगे. छात्र-छात्राओं का कहना है कि उन्होंने इस गंभीर मामले की शिकायत यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट से की, लेकिन अब तक कुछ भी कार्रवाई नहीं की गई है. बताया जा रहा है की जिस युवती पर अन्य लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल करने का आरोप है, उसे हाॅस्टल के एक कमरे में बंद करके रखा गया है.
#WATCH | It’s a matter of a video being shot by a girl student & circulated. FIR has been registered in the matter & accused is arrested. No death reported related to this incident. As per medical records, no attempt (to commit suicide) is reported: SSP Mohali Vivek Soni pic.twitter.com/pkeL70MYP8
— ANI (@ANI) September 18, 2022
हंगामा इतना बढ़ गया कि सिक्योरिटी गार्ड्स को यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट बंद करना पड़ा. पुलिस को इसकी सूचना दी गई. भड़के स्टूडेंट्स ने पुलिस की गाड़ियां पलट दीं, जिसके चलते पुलिस को लाठी चार्ज करना पड़ा. सूत्रों से पता चला है कि जिस युवक ने इंटरनेट मीडिया पर युवतियों का वीडियो वायरल किया है वह शिमला का रहने वाला है. निजी यूनिवर्सिटी में लड़कियों के बाथरूम के अंदर से वीडियो बनाते हुए आरोपी युवती को रंगे हाथों पकड़ा गया, जिसका वीडियो यूनिवर्सिटी के ही एक स्टूडेंट ने यूट्यूब पर पोस्ट किया है. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि हाॅस्टल में कई सारी लड़कियां एक कमरे के बार जुटी हैं. एक छात्रा कह कर रही हैै, ‘दीदी कुछ हुआ है यार…एक्चुअली इश्यू हुआ है. सभी गर्ल्स थोड़ा परेशान चल रही हैं. बाथरूम का गेट बंद था और आपको किसी ने वीडियो बनाते हुए देखा है. सबने देखा है. बता दो आप आखिर हुआ क्या था…?’
यूनिवर्सिटी में हालात संभालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस बल तैनात है. पुलिस जानने की कोशिश कर रही है कि आखिर इन वीडियो को इकट्ठा करने का मकसद क्या था? यह लड़की भी हिमाचल की है और लड़का भी वहीं का है. ऐसे में इन दोनों ने यह क्यों किया? पुलिस शिमला में रहने वाले आरोपी दोस्त को पकड़ने के लिए कार्रवाई शुरू कर चुकी है. लड़की को हिरासत में ले लिया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने कहा कि हम इस मामले में सख्त कार्रवाई करेंगे. वीडियो वायरल होने की बात सामने आने के बाद लड़कियों ने हाॅस्टल खाली कर दिया है. यूनिवर्सिटी में छात्राओं के परिजन भी पहुंच गए हैं. पुलिस की एक टीम को शिमला भेजा गया है. पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 354 और आईटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की है.
डिस्क्लेमरः मोहाली की निजी यूनिवर्सिटी में हुई घटना के बारे में कुछ वीडियो न्यूज18 को मिले हैं, लेकिन मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए हम इसे पोस्ट नहीं कर रहे हैं. ना ही न्यूज18 इसकी पुष्टि करता है.
.
Tags: Chandigarh, Chandigarh latest news