होम /न्यूज /राष्ट्र /'जिगोलो' बनाने का झांसा देकर हजारों से की ठगी, लड़कों को लुभाने महिला की आवाज में करता था बात

'जिगोलो' बनाने का झांसा देकर हजारों से की ठगी, लड़कों को लुभाने महिला की आवाज में करता था बात

आरोपी NRI  महिला की आवाज निकाल कर युवाओं को झांसा देते थे.  (सांकेतिक तस्वीर)

आरोपी NRI महिला की आवाज निकाल कर युवाओं को झांसा देते थे. (सांकेतिक तस्वीर)

दिल्‍ली पुलिस (Delhi Police) ने जयपुर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन पर आरोप है कि ये बेरोजगार युवाओं को जिगोलो बना ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जयपुर से दो युवकों को दिल्‍ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
हजारों बेरोजगारों के साथ ऑनलाइन ठगी करने का है आरोप
महिला की आवाज में बात करता था एक आरोपी युवक

नई दिल्ली. ‘जिगोलो’ के रूप में काम करने का लालच देकर ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे हजारों युवाओं से ठगी करने के आरोप में दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपियों को राजस्थान के जयपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘आरोपियों में से एक व्यक्ति खुद को प्रवासी भारतीय महिला ग्राहक के रूप में पेश करता था और युवाओं को लुभाने के लिए महिला की आवाज में बात करता था.’

डीसीपी देवेश महला ने बताया कि आरोपियों कुलदीप सिंह चरण (29) व श्यामलाल (37)  ने जिगोलो के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों युवाओं से ठगी की. पुलिस ने बताया कि ये लोग उन युवाओं को अपना शिकार बनाते थे जो ऑनलाइन नौकरी की तलाश कर रहे थे. इन बेरोजगार युवाओं को पहले नौकरी, काम और उसके बाद मिलने वाले पैसों के बारे में बताया जाता था. युवाओं को झांसा देने के लिए आरोपियों में से एक महिला की आवाज में बात करता था और वह खुद को एनआरआई बताता था. महिला की आवाज सुनकर युवाओं को उन पर भरोसा बढ़ जाता था. इसके बाद वे रजिस्‍ट्रेश, किट, होटल बुकिंग जैसी बातें कहते हुए युवाओं से धन की डिमांड करते थे.

दिल्‍ली पुलिस कर रही है पूछताछ, हो सकते हैं और खुलासे
पुलिस अफसर ने कहा कि दोनों से पूछताछ की जा रही है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि इससे पहले 2022 में भी इसी तरह की ठगी करने वाले 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. ये लोग युवाओं को झांसा देकर जिगोलो बनाने और मोटी तनख्‍वाह आदि देने की बात कहा करते थे. आरोपियों ने व्हाट्सऐप और डेटिंग ऐप्स जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन के तौर पर खुद को पेश किया था. इन लोगों ने बीते 2 सालों में 100 से ज्‍यादा लोगों के साथ ठगी की थी.

(भाषा इनपुट के साथ) 

Tags: Delhi police

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें