Image Source- News18Hindi
छत्तीसगढ़ दसवीं बोर्ड के परिणाम घोषित हो चुके हैं. छात्रों की तुलना में इस साल छात्राओं ने बाजी मारी है. धमतरी के चेतन अग्रवाल 98.17 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किए हैं. टॉप 10 में 27 छात्र-छात्राएं अपनी जगह बनाने में सफल रहे हैं.
पिछले वर्ष की तुलना में इस साल 5.6 प्रतिशत अधिक बच्चे पास किए हैं. इस साल 62 प्रतिशत छात्राएं सफलता हासिल की हैं वहीं छात्रों का प्रतिशत 59 रहा.
48955 छात्र-छात्राओं ने प्रथम श्रेणी में सफलता प्राप्त की है वहीं द्वितीय श्रेणी से उतीर्ण होने वालों की संख्यां 82412 हैं. थर्ड डिवीजन से 110752 और 1600 बच्चे ग्रेस नंबर के साथ पास किए हैं.
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के परीक्षा परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें.
साल 2017 में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा 10वीं में 4 लाख 42 और 12वीं में 2 लाख 59 हजार 966 परीक्षार्थी शामिल हुए थे. मध्यप्रदेश से अलग होने के बाद छत्तीसगढ़ माध्यमिक मंडल का गठन हुआ. सरकार ने 20 जुलाई 2001 को अधिसूचना जारी कर बोर्ड का गठन किया और 2002 से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को आयोजित करा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
कास्टिंग काउच, कंप्रोमाइज, सिर्फ एक्ट्रेस ही नहीं, इस टीवी एक्टर ने भी झेला समझौते का दर्द! खुद बताई आपबीती
रात में आराम से सोई थीं नुसरत भरूचा, सुबह उठते ही कमरे से भागीं, 30 सेकंड के अंदर छोड़ा होटल
लाफिंग बुद्धा की मूर्ति रखेंगे घर में तो आएगी सुख-समृद्धि, चमक उठेगी किस्मत, सभी परेशानियों से मिलेगा छुटकारा