राष्ट्रपति कोविंद के पास भेजा गया पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी का इस्तीफा

पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी (फाइल फोटो)
Puducherry: पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी (V Narayansamy) ने अपना इस्तीफा उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन को सौंप दिया था, जिसे मेल द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के पास भेज दिया गया है. पुडुचेरी में आगामी दिनों में चुनाव होने जा रहे हैं. यहां राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ गई हैं.
- News18Hindi
- Last Updated: February 22, 2021, 11:03 PM IST
पुडुचेरी. पुडुचेरी की उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन ने केन्द्र शासित क्षेत्र के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V Narayanasamy) का इस्तीफा सोमवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास भेज दिया. विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पर मतदान से पहले ही नारायणसामी ने उप राज्यपाल को दिन में ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था. आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि उप राज्यपाल ने राष्ट्रपति को इस्तीफा मेल के जरिए भेजा है.
गौरतलब है कि नारायणसामी मंत्रिमंडल के शेष मंत्रियों -आर कमलकन्नन, एम ओ एच एफ शाहजहां और एम कंदासामी और कांग्रेस तथा द्रमुक के विधायकों और एक निर्दलीय सदस्य के साथ दोपहर को राज निवास में पहुंचे थे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था.
ये भी पढ़ें पुडुचेरी: फ्लोर टेस्ट में फेल CM नारायणसामी ने सौंपा इस्तीफा, कहा- निर्वाचित सरकार को गिरा रही BJP
ऐसा रहा घटनाक्रमपुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक (Congress-DMK) गठबंधन के विधायकों ने सोमवार को विश्वासमत में सरकार की हार के बाद उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव (Puducherry Floor Test) पर वोटिंग से पहले ही मुख्यमंत्री नारायणसामी और सत्ताधारी पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया. इसके बाद मुख्यमंत्री राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
ये भी पढ़ें पुडुचेरी में मुश्किल में घिरी कांग्रेस, चुनाव से ठीक पहले अल्पमत में आई नारायणस्वामी सरकार
विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित नहीं कर सकी
पुडुचेरी में सोमवार को कांग्रेस सरकार का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. इस दौरान उप राज्यपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि उनकी सरकार के पास बहुमत है. हालांकि बाद में नारायणसामी की सरकार ने विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित नहीं कर सकी. वहीं विश्वास मत पेश करने से पहले उन्होंने पूर्ण राज्य की मांग की थी.

'पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं'
वी नारायणसामी ने कहा कि हमने डीएमके और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई. उसके बाद हमने कई चुनाव देखे. हमने सभी उप चुनाव जीते. यह साफ है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं. मुख्यमंत्री नारायणसामी और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने विश्वास मत पर मतदान से पहले सदन से बहिर्गमन किया. उन्होंने कहा कि किरण बेदी और केंद्र सरकार विपक्ष के साथ मिलकर हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार ने हमारी सरकार द्वारा मांगे गए फंड को न देकर पुडुचेरी के लोगों के साथ धोखा किया है.
गौरतलब है कि नारायणसामी मंत्रिमंडल के शेष मंत्रियों -आर कमलकन्नन, एम ओ एच एफ शाहजहां और एम कंदासामी और कांग्रेस तथा द्रमुक के विधायकों और एक निर्दलीय सदस्य के साथ दोपहर को राज निवास में पहुंचे थे और उन्होंने उपराज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया था.
ये भी पढ़ें पुडुचेरी: फ्लोर टेस्ट में फेल CM नारायणसामी ने सौंपा इस्तीफा, कहा- निर्वाचित सरकार को गिरा रही BJP
ऐसा रहा घटनाक्रमपुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी और सत्तारूढ़ कांग्रेस-द्रमुक (Congress-DMK) गठबंधन के विधायकों ने सोमवार को विश्वासमत में सरकार की हार के बाद उप राज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया. विधानसभा में विश्वासमत प्रस्ताव (Puducherry Floor Test) पर वोटिंग से पहले ही मुख्यमंत्री नारायणसामी और सत्ताधारी पार्टी के अन्य विधायकों ने सदन से वॉकआउट किया. इसके बाद मुख्यमंत्री राजनिवास पहुंचे और उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदरराजन को अपना इस्तीफा सौंप दिया.
ये भी पढ़ें पुडुचेरी में मुश्किल में घिरी कांग्रेस, चुनाव से ठीक पहले अल्पमत में आई नारायणस्वामी सरकार
विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित नहीं कर सकी
पुडुचेरी में सोमवार को कांग्रेस सरकार का भविष्य निर्धारित करने के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाया गया था. इस दौरान उप राज्यपाल के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने सदन में विश्वास मत प्रस्ताव पेश किया. मुख्यमंत्री ने सदन को बताया कि उनकी सरकार के पास बहुमत है. हालांकि बाद में नारायणसामी की सरकार ने विश्वास मत के दौरान बहुमत साबित नहीं कर सकी. वहीं विश्वास मत पेश करने से पहले उन्होंने पूर्ण राज्य की मांग की थी.
'पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं'
वी नारायणसामी ने कहा कि हमने डीएमके और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से सरकार बनाई. उसके बाद हमने कई चुनाव देखे. हमने सभी उप चुनाव जीते. यह साफ है कि पुडुचेरी के लोग हम पर भरोसा करते हैं. मुख्यमंत्री नारायणसामी और सत्तारूढ़ पार्टी के अन्य विधायकों ने विश्वास मत पर मतदान से पहले सदन से बहिर्गमन किया. उन्होंने कहा कि किरण बेदी और केंद्र सरकार विपक्ष के साथ मिलकर हमारी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है. केंद्र सरकार ने हमारी सरकार द्वारा मांगे गए फंड को न देकर पुडुचेरी के लोगों के साथ धोखा किया है.