गुड़गांव के
रायन स्कूल में हुई मासूम की हत्या के बाद अन्य स्कूलों के अभिभावकों की भी चिंता बढ़ गई है. ऐसे में चाइल्ड राइट्स कमीशन हरियाणा ने
बच्चों की सुरक्षा को लेकर जल्द ही पूरे प्रदेश के स्कूलों में जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया है.
इसके तहत स्कूल परिसर में बच्चों की सुरक्षा को लेकर इस बात की समीक्षा की जाएगी कि मापदंडों का पालन हो रहा है या नहीं. आयोग के सदस्य बालकृष्ण गोयल ने कहा कि गुड़गांव में हुई दुर्घटना से सभी शिक्षण संस्थानों को सबक लेते हुए सुरक्षा पुख्ता करनी चाहिए, ताकि फिर
प्रद्युम्न हत्याकांड जैसी कोई घटना न हो.
आयोग किसी भी तरह की लापरवाही को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा. सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी की अवहेलना पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी स्कूलों में सुरक्षा को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं.
क्यों नहीं सुधर रहे निजी स्कूल?
गोयल ने कहा कि किसी भी स्कूल की बस में सुरक्षा नियमों का पालन नहीं होता. पूरे स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन करवाना जरूरी है लेकिन ज्यादातर स्कूलों में ऐसा नहीं हो रहा.
सभी स्कूलों में अच्छी क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे ऐसी लोकेशन पर लगाए जाने चाहिए जहां से ज्यादा क्षेत्र कवर हो. उसकी 90 दिन की रिकॉर्डिंग रखें.
बसों में भी सीसीटीवी कैमरे लगवाना सुनिश्चित किया जाए. पूरे स्टाफ का पुलिस वेरीफिकेशन करवाएं और छोटे बच्चों के साथ आया का प्रबंध करें.
पूरे स्टाफ को बाल अधिकारों और उससे जुड़े दंड के बारे में जानकारी देनी चाहिए, लेकिन कोई भी ऐसा करना जरूरी नहीं समझता.
बसों में हाईड्रोलिक दरवाजे होने चाहिए ताकि कोई उसे बाहर से बलपूर्वक न खोल सके.
रायन इंटरनेशनल स्कूल के बाहर प्रदर्शन. file photo
पैसे के लालच में नहीं होता नियमों का पालन
हरियाणा अभिभावक एकता मंच के महासचिव कैलाश शर्मा का कहना है कि रायन इंटरनेशनल स्कूल में हुई मासूम की हत्या कोई पहली घटना नहीं है. समय-समय पर बड़े स्कूलों में बच्चों के साथ अत्याचार की घटनाएं सामने आती रही हैं. बच्चों की सुरक्षा के लिए कानून है, लेकिन
पैसे के लालच में कोई भी स्कूल उसका पूरी तरह से पालन नहीं करता. ऐसे में मोटी फीस देने के बाद भी ‘फाइव स्टार’ स्कूलों में आपके बच्चे सुरक्षित हों इसकी गारंटी नहीं रह गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ryan International School, गुड़गांव
FIRST PUBLISHED : September 12, 2017, 14:43 IST