अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में रविवार को हुई जी-20 बैठक में चीन ने भाग नहीं लिया है. (फाइल फोटो)
नई दिल्ली. चीन (China) का एक बार फिर दोहरा रवैया सामने आया है. अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के ईटानगर में रविवार को हुई जी-20 बैठक (G20 Meet) में चीन ने भाग नहीं लिया. इसके बावजूद बैठक में अच्छी उपस्थिति देखी गई. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार अमेरिका (America) सहित 50 से अधिक प्रतिनिधियों ने G-20 रिसर्च इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग में भाग लिया. बैठक में भाग लेने पहुंचे प्रतिनिधियों ने बाद में अरुणाचल विधान सभा का भी दौरा किया.
TOI की एक रिपोर्ट के अनुसार दरअसल, चीन अरुणाचल पर भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है और दावा करता है कि यह दक्षिण तिब्बत का हिस्सा है. हालांकि अभी यह पता नहीं चला है कि चीन ने इस बैठक के खिलाफ आधिकारिक रूप से भारत के समक्ष विरोध दर्ज कराया है या नहीं. वहीं बीजिंग अब तक भारत की जी-20 अध्यक्षता का समर्थन करता रहा है और चीनी विदेश मंत्री किन गैंग ने इस महीने की शुरुआत में विदेश मंत्रियों की बैठक के लिए भारत का दौरा भी किया था.
गौरतलब है कि पिछले साल जी-20 की अध्यक्षता मिलने से पहले ही भारत ने कहा था कि वह जी-20 की बैठक की मेजबानी देश के सभी हिस्सों में करेगा. संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत रुचिरा कंबोज ने हाल ही में कहा था कि सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों में बैठकें होंगी. वहीं आधिकारिक सूत्रों ने यह भी पुष्टि की कि भारत मई में जम्मू और कश्मीर में संस्कृति पर जी20 बैठक की मेजबानी करेगा.
श्रीनगर में प्रस्तावित इस बैठक की मेजबानी करने से रोकने के लिए पाकिस्तान, चीन, तुर्की और सऊदी अरब लॉबिंग कर रहे हैं. पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर में G-20 बैठक के किसी भी प्रस्ताव को ‘अंतरराष्ट्रीय वैधता’ प्राप्त करने के रूप में देखता है. इसके साथ ही उसने पिछले साल कहा था कि सदस्यों को ‘कानून और न्याय की अनिवार्यता का पूर्ण ज्ञान होना चाहिए’ और इसे सिरे से खारिज कर देना चाहिए. वहीं चीन ने पाकिस्तान का इसमें समर्थन किया था.
.
Tags: Arunachal pradesh, China, India G20 Presidency
क्या 1 घंटा भी नहीं चलती लैपटॉप की बैटरी, इसके पीछे हो सकते हैं 6 कारण, ठीक कर लो, मिलेगा कई घंटे बैकअप!
Best Colleges in India: आईआईटी, एनआईटी क्यों हैं स्टूडेंट्स की पहली पसंद ? जानिए यहां क्या है खास
चांद जैसी सुंदर दुल्हन बनीं सोनाली सहगल, सितारों से रौनक हुई महफिल, कार्तिक-सनी की सादगी देख कहेंगे अरे वाह!