नई दिल्ली. चीन (China) की खुफिया एजेंसी ने नेपाल (Nepal) की सेना के पूर्व अफसरों को अपना मोहरा बना लिया है और सेना के कई बड़े पूर्व अफसर चीनी दूतावास के सीधे संपर्क में हैं. यह जानकारी खुफिया रिपोर्ट से मिली है. सूत्राें ने बताया कि नेपाल सेना के रिटायर्ड कुछ अधिकारियों को कई प्रकार की जिम्मेदारियां दी गई हैं. इनमें नेपाली सेना के मिलेट्री इंटेलिजेंस के अफ़सरों और चीनी ख़ुफ़िया एजेंसियों के एजेंटो के बीच साझा ट्रेनिंग को ऑर्गेनाइज़ करना शामिल है. नेपाली सेना के मिलेट्री इंटेलिजेंस के अफ़सरों और चीनी ख़ुफ़िया एजेंसियों के एंजेटो के बीच साझा ट्रेनिंग को ऑर्गेनाइज़ करना है.
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक़ नेपाल सेना के दो पूर्व मेजर जनरल रैंक के अधिकारियों ने अप्रैल में चीन का दौरा भी किया था. चीन की ख़ुफ़िया एजेंसी मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सिक्योरिटी नेपाल में एक्टिव है. इसके नेपाल को आशंका है कि काठमांडू के ठामेल , पोखरा , लुंबनी , डाब्रा, स्वयंभू , फर्पिंग , रामकोट , कपन इलाक़े में MSS की गतिविधियाँ बढ़ी हैं. इधर नेपाल ने चीन की इंटेलिजेंस एजेंसियों गतिविधियों पर लगाम लगाने की तैयारियां भी की हैं. इसको लेकर बताया जा रहा है कि सभी चीनी संदिग्धों को देश सीमा से बाहर निकाला जाएगा.
अवैध गतिविधयां पर कठोर कार्रवाई करेगी नेपाल सरकार
ख़ुफ़िया रिपोर्ट के हवाले से ख़बर में कहा गया है कि नेपाल बड़ा कदम उठाने जा रहा है. ऐसे में चीनी इंटेलिजेंस एजेंसियों की छानबीन शुरू करने जा रही है. नेपाल सरकार चीनी एजेंसियों की अवैध गतिविधयां पर कठोर कार्रवाई करेगी. सबसे पहले यह पता लगाया जा रहा है पूर्व अफसरों ने चीन को क्या जानकारियां दी हैं और इसका क्या इस्तेमाल हो सकता है. खुफिया एजेंसी जिन अफसरों के संपर्क में रही उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. सूत्रों ने कहा है कि इस बारे में जल्द ही बड़ा असर सामने दिखाई देगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
सेक्रेड गेम्स की 'कुक्कू' से एक रात हो गई थी गलती! जानें अबॉर्शन को लेकर क्या बोलीं कुब्रा सैत
धाराशिव होगा उस्मानाबाद का नया नाम, 8वीं शताब्दी से जुड़ा है शहर का इतिहास, देखें गुफाओं की ऐतिहासिक PHOTOS
Ek Villain Returns के ट्रेलर लॉन्च में छा गया दिशा पाटनी का स्टाइल, लेकिन चेहरा देख मायूस हो गए फैन