होम /न्यूज /राष्ट्र /दलाई लामा की कट्टर अनुयायी निकली चीनी महिला, वीजा नियमों का किया उल्लंघन; भेजी जाएगी चीन

दलाई लामा की कट्टर अनुयायी निकली चीनी महिला, वीजा नियमों का किया उल्लंघन; भेजी जाएगी चीन

Gaya News: गया में गिरफ्तार संदिग्ध चीनी महिला को जल्द चीन वापस भेजा जाएगा. वह दलाई लामा की कट्टर अनुयायी है. (Photo-ANI)

Gaya News: गया में गिरफ्तार संदिग्ध चीनी महिला को जल्द चीन वापस भेजा जाएगा. वह दलाई लामा की कट्टर अनुयायी है. (Photo-ANI)

Bihar News: तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की जासूसी करने के शक में बिहार पुलिस ने एक चीनी महिला को हिरासत में ले लिया. पूछ ...अधिक पढ़ें

बोधगया. बिहार पुलिस ने गुरुवार को जिस चीनी महिला को जासूस होने के आरोप में गिरफ्तार, वह तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा की कट्टर अनुयायी निकली. गया जिले की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) हरप्रीत कौर ने बताया कि विदेशी नागरिक को बोधगया के महारानी रोड स्थित एक गेस्ट हाउस से हिरासत में लिया गया. वह बौद्ध उपदेशक की कट्टर अनुयायी निकली.

उन्होंने कहा, ‘‘कोलकाता के क्षेत्रीय विदेशी पंजीकरण कार्यालय से सूचना मिलने के बाद महिला की तलाश की जा रही थी. कहा जा रहा था कि उसने वीजा मानदंडों का उल्लंघन किया था. वीजा नियमों के अनुसार उसे 90 दिनों से अधिक समय तक रहने की अनुमति नहीं थी.’’ एसएसपी ने कहा, ‘‘वह अक्टूबर, 2019 से भारत में है. वह जनवरी 2020 में चार दिनों के लिए नेपाल गई और भारत लौटने पर मैक्लोडगंज में रूक गई.’’ चीनी महिला 22 दिसंबर को बोधगया आई थी, संयोग से दलाई लामा उसी दिन इस अंतरराष्ट्रीय तीर्थस्थल पर पहुंचे थे.

नेपाली महिला भी हिरासत में
एसएसपी ने कहा, ‘‘उसके साथ नेपाल की एक अन्य महिला भी थी, जिससे वह धर्मशाला में मिली थी.  पूछताछ के लिए नेपाली महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है.’’ उन्होंने कहा कि चीनी महिला नागरिक का वीजा एफआरआरओ, कोलकाता द्वारा रद्द कर दिया गया है. उसे भारत छोड़ने का नोटिस दिया गया है. उन्होंने कहा कि अब कानून के मुताबिक उसे प्रत्यर्पित करने के लिए दिल्ली भेजा जाएगा.

Tags: Dalai Lama, National News

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें