होम /न्यूज /राष्ट्र /सीएम अरविंद केजरीवाल का झूठ हुआ बेनकाब, वीडियो से हुआ दूध का दूध और पानी का पानी

सीएम अरविंद केजरीवाल का झूठ हुआ बेनकाब, वीडियो से हुआ दूध का दूध और पानी का पानी

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनका एक वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है. (फोटो- News18)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनका एक वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है. (फोटो- News18)

न्यूज़18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में शामिल मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. न्यूज़18 इंडिया के कार्यक्रम चौपाल में सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी की शिक्षा को लेकर की गई टिप्पणी के बाद उनका एक वीडियो फिर से चर्चा में आ गया है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी ने शिक्षा के प्रति अपने समर्पण की पूरी कहानी सुनाई थी, लेकिन इस वीडियो के एक छोटे से हिस्सों को शेयर करके लोग उसका गलत अर्थ निकालते हैं. इन्हीं लोगों में सीएम केजरीवाल भी शामिल हो गए, जिन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की शिक्षा को लेकर एक झूठी कहानी देश के सामने परोस दी.

चौपाल में शामिल अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी की शिक्षा पर टिप्पणी करते हुए कहा था, ‘आज अगर देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होता… मैंने उनके वीडियो देखे हैं, एक वीडियो में वह बड़े गर्व से कहते हैं… मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं.’

देखें वीडियो
" isDesktop="true" id="5609051" >

इस पर जब सीएम केजरीवाल को टोका गया तब भी उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा, ‘राजीव शुक्ला का इंटरव्यू था. उसमें वह कहते हैं कि मैं हाईस्कूल से आगे नहीं गया. एक और भाषण चल रहा, जिसमें वह कहते हैं कि मैं पढ़ा-लिखा नहीं हूं. पढ़ाई-लिखाई जरूरी नहीं है… अगर किसी देश का प्रधानमंत्री ये विचार रखता है कि पढ़ाई-लिखाई देश के विकास के लिए जरूरी नहीं है तो फिर देश का विकास क्या होगा?’

सीएम केजरीवाल की इस बात को तथ्यात्मक रूप से गलत बताया गया तो उन्होंने वह वीडियो चलाने की चुनौती दे दी. ऐसे में News18 इंडिया वह वीडियो आपके लिए लेकर आया है, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है. इस वीडियो में पीएम मोदी अपनी शिक्षा को लेकर विस्तार से बताते हुए कहते हैं, ‘वैसे तो मैंने 17 साल की आयु में घर छोड़ दिया. स्कूली शिक्षा के बाद मैं निकल गया… तब से लेकर आजतक मैं भटक रहा हूं. नई चीज़ें पाने के लिए…’

फिर उनसे पूछा जाता है कि सिर्फ स्कूल तक पढ़ें… मतलब प्राइमरी स्कूल तक? इस पर पीएम मोदी बताते हैं, ‘हाईस्कूल तक… बाद में हमारे संघ के एक अधिकारी थे. उनके बड़े आग्रह पर मैंने एक्सटर्नल एग्जाम देना शुरू कर दिया. दिल्ली यूनिवर्सिटी से फिर मैंने बीए कर लिया… एक्सटर्नल एग्जाम से… फिर उनका आग्रह रहा तो मैंने एमए कर लिया एक्सटर्नल एग्जाम से… मैंने कभी कॉलेज का दरवाज़ा देखा नहीं.’

पीएम मोदी आगे कहते हैं, ‘कुछ प्रेरणा कहो अपने अधिकारियों की… जिनके कारण अपना कुछ न कुछ विकास करने में लगे रहे. जब ये शास्त्र मेरे सामने आया तो मैं उसका पोटेंशियल समझ गया… कंप्यूटर, इंटरनेट, इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी… फिर उसमें मन इतना लग गया कि रात को देर-देर तक मैं इंटरनेट पर बहुत सारी दुनिया की चीज़ों के बारे में पढ़ता रहता था.’

प्रधानमंत्री के पुराने इंटरव्यू का यह वीडियो बार-बार यह सवाल पूछ रहा है कि सीएम केजरीवाल के आरोप में सच था तो कहां था. इस वीडियो सीएम केजरीवाल के झूठ को देश के सामने बेनकाब कर दिया.

Tags: Arvind kejriwal, Narendra modi

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें