दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने राहुल गांधी की सदस्यता खत्म किए जाने को हैरानी वाला कदम बताया. (Photo Twitter)
नई दिल्ली. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और केरल के वायनाड (Wayanad) से लोकसभा सांसद राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म होने के बाद सियासत तेज हो गई है. अक्सर कांग्रेस के खिलाफ बोलने वाले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी इसे हैरानी वाला कदम बताया. उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी की संसद सदस्यता समाप्त कर दी (BJP) इन लोगों ने. डरते हो आप लोग तो बहुत डरते हो..’ केजरीवाल के इस बयान के बाद अब उनका पिछला बयान भी खूब वायरल हो रहा है जब उन्होंने दागी सांसद विधायकों की फौरन सदस्यता खत्म किए जाने की खुलकर पैरवी की थी.
गौरतलब है कि लोकसभा सचिवालय ने शुक्रवार को राहुल गांधी को अयोग्य करार दे दिया. इसको लेकर हर तरफ से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में दिए गए अपने भाषण के दौरान बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. सीएम केजरीवाल ने कहा कि इन्होंने राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त कर दी. ये लोग बहुत डरे हुए हैं. उन्होंने कहा “लोकसभा से राहुल गांधी का निष्कासन चौंकाने वाला है. देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है.
2013- Kejriwal said convicted MPs must be immediately disqualified, met President requesting him not to sign ordinance.
2023- Kejriwal says disqualification of Rahul Gandhi because of conviction shows Modi is scared. pic.twitter.com/JVyWsaQLTv
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) March 24, 2023
2013 में कहा था दागी सांसदों की सदस्यता खत्म करो
राहुल गांधी की सदस्यता जाने के बाद केजरीवाल भाजपा पर हमलावर हैं और परोक्ष रूप से राहुल गांधी का समर्थन कर रहे हैं, लेकिन लोग उनका 2013 में दिया एक बयान भी सोशल मीडिया पर वायरल कर उनके मजे ले रहे हैं. इस बयान में अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सजायाफ्ता सांसदों को तुरंत अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए. राष्ट्रपति से मुलाकात कर उनसे अध्यादेश पर हस्ताक्षर नहीं करने का अनुरोध किया था. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का आदेश दागी लोगों को संसद में न बैठने के लिए था. इसके खिलाफ ऑडिनेन्स लाए जाने के खिलाफ केजरीवाल ने विरोध किया और और तब केंद्र में कांग्रेस की ही सरकार थी. 2023 में केजरीवाल इसी के तहत राहुल गांधी पर कार्रवाई पर कुछ अलग ही बयान दे रहे हैं और संसद सदस्यता खत्म होने पर विरोध जता रहे हैं.
अब बदले केजरीवाल के सुर..
उन्होंने ट्वीट भी किया, “लोकसभा से राहुल गांधी का निष्कासन चौंकाने वाला है. देश बहुत कठिन दौर से गुजर रहा है. पूरे देश को इन्होंने डरा कर रखा हुआ है. 130 करोड़ लोगों को इनकी अहंकारी सत्ता के खिलाफ एकत्र होना होगा. आज देश में जो चल रहा है बहुत खतरनाक है. विपक्ष को खत्म करके ये लोग वन-नेशन वन-पार्टी का माहौल बनाना चाहते हैं, इसी को तो तानाशाही कहते हैं. मेरी देशवासियों से अपील है- हमें मिलकर आगे आना होगा, जनतंत्र बचाना है, देश बचाना है.”
.
Tags: Arvind kejriwal, BJP, New Delhi news, Rahul gandhi