होम /न्यूज /राष्ट्र /CM Yogi Adityanath Interview: रामलला समय से अपने मंदिर में विराजमान होंगे, मंदिर निर्माण भी समय पर पूरा होगा- News18 इंडिया से बोले CM योगी

CM Yogi Adityanath Interview: रामलला समय से अपने मंदिर में विराजमान होंगे, मंदिर निर्माण भी समय पर पूरा होगा- News18 इंडिया से बोले CM योगी

News18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार विंध्य कॉरिडोर बना रही है तो नैमिषारण्य में काम चल रहा है.

News18 इंडिया से एक्सक्लूसिव बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार विंध्य कॉरिडोर बना रही है तो नैमिषारण्य में काम चल रहा है.

CM Yogi Adityanath Interview: सीएम योगी ने कहा कि 'राम मंदिर का निर्माण समय से होगा. रामलला समय से अपने मंदिर में विराज ...अधिक पढ़ें

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज18 इंडिया से खास बातचीत में राम मंदिर के निर्माण की तारीख को लेकर बड़ा बयान दिया है. Network18 के एडिटर इन-चीफ राहुल जोशी के साथ विशेष बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि ‘मंदिर का निर्माण समय से होगा. रामलला समय से अपने मंदिर में विराजमान भी होंगे और यह देश ही नहीं, दुनिया के लिए एक बहुत गौरव का दिन होगा, जिस दिन रामलला सैकड़ों वर्षों के बाद अपने मंदिर में विराजमान होंगे.’ वहीं, रामचरितमानस की प्रतियां जलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने न्यूज18 इंडिया से कहा कि ‘कार्रवाई होगी नहीं. कार्रवाई हो गई है.’

उन्होंने कहा कि ‘रामचरितमानस एक पवित्र ग्रंथ है. समाज को जोड़ने वाला ग्रंथ है. इसके प्रति हर सनातनी के मन में आदर और सम्मान की भावना है. उत्तर भारत में हर मांगलिक कार्यक्रम में सुंदरकांड के पाठ होते हैं. सितंबर अंत से लेकर दिसंबर के प्रारंभ तक उत्तर भारत के हर गांव में रामलीला का मंचन होता है. उन लोगों को रामचरितमानस के इस भाव के बारे में जानकारी होती तो वे सवाल नहीं उठाते. रामचरित मानस में निषाद राज का भी चित्रण है और माता शबरी का भी. इसकी प्रतियां जलाने वालों के बारे में क्या कहना. बुद्धि का फेर है.’

Exclusive: CM योगी आदित्यनाथ ने बताया क्या है वन ट्रिलियन इकॉनोमी का फॉर्मूला? कैसे पाएंगे लक्ष्य?

आपके शहर से (लखनऊ)

वहीं काशी, मथुरा पर भाजपा के स्टैंड को लेकर सीएम योगी ने कहा कि ‘काशी में काशी विश्वनाथ धाम बन गया है. आज काशी पूरी दुनिया के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. प्रधानमंत्री मोदी खुद संसद में काशी का प्रतिनिधित्व करते हैं. मथुरा में ब्रज तीर्थ विकास परिषद विकास कार्यों को तेजी से आगे बढ़ा रही है. वहां के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण करते हुए उसके भौतिक विकास के लिए सरकार काम कर रही है. हम विंध्य कॉरिडोर भी बना रहे हैं, नैमिषारण्य में भी विकास हो रहा है. सभी काम अच्छे ढंग से आगे बढ़ रहे हैं. जन भावनाओं का भी ध्यान रखा जा रहा है.’

Tags: CM Yogi Aditya Nath, Ram Mandir

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें